कांग्रेस के पास न जिताऊ मुद्दा और न विपक्षी दलों की एका कैसे मिलेगी कामयाबी
कांग्रेस के पास न जिताऊ मुद्दा और न विपक्षी दलों की एका कैसे मिलेगी कामयाबी
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब यह साफ हो गया है कि I.N.D.I.A. का अस्तित्व नहीं रहा. राहुल गांधी ने जिस तरह अरविंद केजरीवाल और भाजपा को समान रूप से जाति जन गणना पर घेरा है, उससे मिल कर चुनाव लड़ने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है. इसका फायदा किसे मिलेगा, यह बात अबूझ पहेली नहीं रह गई.