IGIA पर रोशनी का ‘खेल’ बदली 11 एयरक्राफ्ट की दिशा मुसाफिरों की बढ़ी मुसीबतें

आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होने को तैयार 11 एयरक्राफ्ट्स को जयपुर इसलिए डाइवर्ट कर दिया गया, क्‍योंकि उनके पायलट कैट थ्री की स्थिति में प्‍लेन ऑपरेट करने के लिए प्रशिक्षित नहीं थे. आज सुबह कैसा रहा दिल्‍ली एयरपोर्ट का नजारा, जानने के लिए पढ़ें आगे...

IGIA पर रोशनी का ‘खेल’ बदली 11 एयरक्राफ्ट की दिशा मुसाफिरों की बढ़ी मुसीबतें
IGI Airport Flight Diverted: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ‘रोशनी’ ने एक बार फिर ऐसा खेल खेला कि करीब एक दर्जन एयरक्राफ्ट को अपनी दिशा बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. दिशा बदलने वाले एयरक्राफ्ट्स को आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. आईजीआई एयरपोर्ट पर स्थिति सुधरने के बाद इन सभी एयरक्राफ्ट को वापस बुला लिया गया. दरअसल, दिल्‍ली-एनसीआर में सर्दी की दस्‍तक के साथ कोहरे का कहर भी शुरू हो गया है. सोमवार सुबह एक बार फिर घने कोहरे की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर ‘रोशनी’ यानी रन-वे विजबिलटी रेंज (आरवीआर) 100 मीटर से नीचे पहुंच गया. नतीजन, रन-वे पर कैट थ्री प्रोसीजर लागू कर दिया गया. इस दौरान, सिर्फ कैट-थ्री ट्रेंड पायलट्स को ही प्‍लेन लैंड करने की इजाजत दी गई. यह भी पढ़ें: Jaipur Airport की बुलंद उड़ान, तीसरी बार तोड़ा अपना ही रिकार्ड, एक के बाद एक रचे तीन कीर्तिमान… जयपुर एयरपोर्ट ने बीते 18 दिनों में तीसरी बार अपना ही रिकार्ड तोड़ नया कीर्तिमान दर्ज किया है. रविवार को जयपुर एयरपोर्ट ने एक बार फिर सर्वाधिक पैसेंजर हैंडल करने का रिकार्ड दर्ज किया है. पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें. डाइवर्ट होने वाली फ्लाइट में दो इंटरनेशनल फ्लाइट भी एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर लो विजबिलिटी की वजह से सुबह 8:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित रहा. इस दौरान, 11 एयरक्राफ्ट ऐसे थे, जिनके पायलट कैट थ्री टेक्‍नोलॉजी में ट्रेंड नहीं थे, लिहाजा इन फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया. सोमवार को आईजीआई एयरपोर्ट से जयपुर के लिए डाइवर्ट किया गया, उनमें इंदौर, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, धर्मशाला और विजयवाडा से आने वाली फ्लाइट शामिल थीं. इसके अलावा, डाइवर्ट होने वाली फ्लाइट्स में दो इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल थीं. इसमें पहली वाशिंगटन और दूसरी पेरिस से दिल्‍ली पहुंची थी. यह भी पढ़ें: कूरियर कंपनी से मिला था सुराग, नांगलोई में हुई NCB की छापेमारी, ₹900 करोड़… और फटी रह गईं सबकी आंखें… नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने तस्‍करी के इरादे से लाई गई 82 किलो कोकीन जब्‍त की है. यह बरामदगी जनकपुरी स्थिति एक कूरियर कंपनी से मिली सुराग की मदद से की गई है. एनसीबी का यह पूरा ऑपरेशन जानने के लिए क्लिक करें. इंडिगो-स्‍पाइसजेट ने दिया मुसाफिरों को यह सुझाव आईजीआई एयरपोर्ट पर मौसम बिगड़ते ही स्‍पाइस जेट और इंडिगो ने अपने मुसाफिरों को देरी के लिए आगाह कर दिया था. दोनों एयरलाइंस ने अपने मुसाफिरों को मैसेज भेजकर बताया था कि दिल्‍ली एयरपोर्ट की दृश्‍यता कम होने की वजह से उड़ानों के शेड्यूल में देरी हो सकती है. यहां आपको बता दें कि सुबह 8.30 बजे से सुबह 10:30 के बीच आईजीआई एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली लगभग सभी फ्लाइट्स प्रभावित रही हैं. Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airport, Jaipur AirportFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 15:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed