Dehradun Smart City: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट पलटन बाजार के लिए बना मुसीबत DM ने दिया ये अल्टीमेटम

Dehradun News: देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का काम 2022 तक पूरा होना था, लेकिन कोरोनाकाल की वजह से ये अब 2023 में पूरा होगा. हालांकि देहरादून के मशहूर पलटन बाजार के व्‍यापारी इस समय परेशान हैं. जानें क्‍यों?

Dehradun Smart City: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट पलटन बाजार के लिए बना मुसीबत DM ने दिया ये अल्टीमेटम
रिपोर्ट-हिना आजमी देहरादून. साल 2019 में राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी के रूप में बनाने की कवायद शुरू हो गई था. जबकि यह काम जून 2022 में पूरा किया जाना था. हालांकि कोरोनाकाल के चलते स्मार्ट सिटी के काम रोक दिए गए. अब इसे 2023 तक पूरा किया जाना है. इस समय स्मार्ट सिटी के सपने देखने वाली जनता को सड़कों के गड्ढे ही देखने के लिए मिलें, तो वहीं जिस सुंदर पलटन बाजार को व्यापारियों को सौगात के रूप में दिया जाना था. उनको स्मार्ट सिटी के नाम पर परेशानियां ही देखने को मिली हैं. हाल ही में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरभर में जगह-जगह खुदे हुए गढ्ढों को लेकर और आम जनता की परेशानियों पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को फटकार लगाई थी. वहीं, स्मार्ट सिटी के 7 सीईओ बदलने के बाद अब 8वीं सीईओ और देहरादून की जिलाधकारी सोनिका ने ऐतिहासिक पलटन बाजार का सौंदर्यीकरण करने के लिए एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. 2019 से लेकर अब तक पलटन बाजार का सौंदर्यीकरण का काम नहीं हो पाया है. पलटन बाजार के व्यापारियों और आम जनता को अधूरे काम से परेशानी होती है. पलटन बाजार के व्यापारी व्यापारी सुनील बांगा बताते हैं कि पहले पलटन बाजार अच्छा था. ब्रिटिश काल की जो नालियां थीं वे बड़ी बनाई गई थी जिससे निकासी आसानी से हो जाती थी. वहीं, जो नालियां अब बनाई गई हैं, उससे थोड़ी सी बारिश से ही दुकानों में पानी भर जाता है और सामान खराब हो जाता है. वहीं, एक अन्‍य व्‍यापारी शेखर कपूर का कहना है कि ये तो टाइल्स बिछाने का काम शुरू किया गया था. जबकि पूरे पलटन बाजार में टाइल्स नहीं बिछी,लेकिन उससे पहले यह उखड़ने लगी हैं. इन पर गाड़ी चलाने वाले लोगों को हादसे का शिकार भी होना पड़ा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Smart City Project, Smart City YojnaFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 14:59 IST