डॉ अवनीश को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वीसी का एडिशनल चार्ज अपमान के बाद डॉ राज बहादुर ने दिया था इस्तीफा
डॉ अवनीश को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वीसी का एडिशनल चार्ज अपमान के बाद डॉ राज बहादुर ने दिया था इस्तीफा
Baba Farid University: घटना के एक दिन बाद डॉ राज बहादुर ने कुलपति के पद से इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे बात की थी और घटना पर खेद व्यक्त किया था और उनसे माफी भी मांगी थी.
(एस. सिंह)
चंडीगढ़. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति के रूप में डॉ राज बहादुर के इस्तीफे के बाद पंजाब सरकार ने निदेशक चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान डॉक्टर अवनीश कुमार को संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया है. नियमित नियुक्ति होने तक वह वीसी का कामकाज संभालेंगे. डॉ राज बहादुर को बीेते माह एक औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री चेतन जोड़ा माजरा ने अस्पताल के गंदे गद्दे पर लेटने के लिए मजबूर कर दिया था. उनके अपमान को लेकर राज्य में काफी बवाल भी हुआ था. यह घटना सरकार के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी बन गई थी, जिसमें सभी क्षेत्रों के लोगों ने डॉ राज बहादुर का समर्थन किया और इस घटना के लिए स्वास्थ्य मंत्री की निंदा की थी.
इस घटना के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने घटना काफी विरोध किया था और स्वास्थ्य मंत्री से माफी मांगने की मांग की थी. विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने इस मामले पर काफी बवाल किया था. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी डॉ राज बहादुर को मिलने फरीदकोट पहुंचे थे.
सीएम मान ने डॉ राज बहादुर से मांगी थी माफी
इस घटना के बाद हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी थी. घटना के एक दिन बाद डॉ राज बहादुर ने कुलपति के पद से इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे बात की थी और घटना पर खेद व्यक्त किया था और उनसे माफी भी मांगी थी. सूत्रों ने कहा कि मान ने डॉ बहादुर को पद छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए प्रभावित करने की कोशिश की थी. हालांकि डॉक्टर डॉ राज बहादुर ने कहा कि जिस तरह से उसे अपमानित किया गया, उसके बाद उसे आगे बढ़ाना मुश्किल था. इसके बाद पंजाब सरकार ने कुलपति के पद से डॉ राज बहादुर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और अंतिम मंजूरी के लिए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के पास भेज दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: PunjabFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 13:38 IST