बीजेपी सांसद ने दी चेतावनी रातों-रात बस स्टॉप से गायब हो गए गुंबद जानें मामला
karnataka Politics: बीजेपी सांसद प्रताप सिन्हा ने मैसूर के एक बस स्टॉप पर बनाए गए गुंबदों पर आपत्ति ली. उनकी चेतावनी के बाद गुंबदों को रातों-रात हटा लिया गया. सिन्हा का कहना था कि दो गुबंदों को बस स्टॉप के ऊपर बनाया गया था. ये देखने में मस्जिद की तरह लग रहे थे. वहीं, डोम निर्माता रामदास ने कहा कि मैंने पूरे मैसूर शहर में 12 बस स्टॉप बनाए हैं. मैंने इन्हें महल का रूप देने की कोशिश की. इस बात को सांप्रदायिक रंग दे दिया गया.
सांसद सिन्हा ने दिया धन्यवाद
वहीं, गुंबदों के रातों-रात गायब होने पर सांसद प्रताप सिन्हा ने ट्वीट किया, अगर बीच में बड़ा गुंबद है और उसके अगल-बगल दो छोटे गुंबद हैं, इसका मतलब है कि यह मस्जिद है. मैं जिला कलेक्टर का अपने शब्दों पर कायम रहने के लिए और रामदास का जनमत संग्रह के आगे झुकने के लिए धन्यवाद करता हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Karnataka News, National NewsFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 15:47 IST