डोडा हमले का पूरा होगा इंतेकाम कास्तीगढ़ के जंगल में आतंकियों से मुठभेड़

डोडा के कास्तीगढ़ के ऊपरी इलाके में गुरुवार की सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच करीब 2 घंटे तक मुठभेड़ चली. फिलहाल, दोनों ओर से फायरिंग रुकी हुई. सेना ने बताया कि तीन आतंकी उपरी इलाकों में घिरे हुए हैं.

डोडा हमले का पूरा होगा इंतेकाम कास्तीगढ़ के जंगल में आतंकियों से मुठभेड़
डोडा. जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को गुरुवार को अहम सफलता मिली है. गुरुवार के तड़के सेना और आतंकवादियो के बीच 2 घंटे जमकर गोलीबारी के बाद कास्तीगढ़ के घने जंगलों में 3 आतंकियों को घेर लिया है. वहीं, मुठबेड़ में जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च एंड डिस्ट्राय ऑपरेशन (साडो) काफी तेज कर दिया है ताकि किसी भी तरह से आतंकी भाग ना सके. गौरतलब है कि सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ में 4 जवानों के शहीद होने के बाद सेना ने बयान जारी किया था, ‘हमारे जवानों की शहादत जया नहीं जाएगी.’ सेना का वायदा पूरा होते दिख रहा है. उधर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मदद करने वाले डोडा के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों की मेहमाननवाजी करने वालों पर नकेल डोडा हमले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डोडा जिले के भलेसा गांव के का रहने वाला शौकत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है और दूसरा आरोपी डोडा के ही शहरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ पर शौकत ने आतंकियों के मदद करने की बाद स्वीकार की. पुलिस ने बताया कि शौकत ने आतंकियों को मुठभेड़ से पहले अपने घर पर होटल जैसी सुविधा दी थी, तीन दिन तक उनको खाना और कपड़ा मुहैया कराया था. लोकल होने की वजह से शौकत को वहां के चप्पे-चप्पे के बारे में जानकारी थी, तो आतंकियों ने उसे अपना गाइड बनाया था. पुलिस ने बताया कि उसने पाकिस्तान कॉल करने के अपना वाईफाई मुहैया करवाया. 3 आतंकी घिरे ताजा खबर के मुताबिक, डोडा के कास्तीगढ़ के ऊपरी इलाके में गुरुवार की सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच करीब 2 घंटे तक मुठभेड़ चली. फिलहाल, दोनों ओर से फायरिंग रुकी हुई. सेना ने बताया कि तीन आतंकी उपरी इलाकों में घिरे हुए हैं. वहीं, डोडा के देसा में मुठभेड़ के बाद आतंकी लगातार अपनी जगह बदल रहे हैं, डोडा के गंदोह से देसा, देसा से भाटा, और भाटा से आतंकी अब कास्तीगढ़ के पहाड़ी टॉप पर पहुंच गए हैं, जिनको सेना ने चारों ओर से घेर लिया है. आतंकी सर्च करने गए सुरक्षाबलों पर बार बार फायरिंग कर अपने मंसूबों को पूरा करने की कोशिश करते हैं लेकिन हमारे सतर्क और जाबांज जवान उनका बार बार इस प्लान को विफल करते आए हैं. Tags: Jammu Kashmir Terrorist, Terrorist EncounterFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 08:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed