नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2002 में हुए गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने राजनीति से प्रेरित होकर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आरोप लगाए थे, उन लोगों को माफी मांगनी चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक लोगों के लिए यह आदर्श उदाहरण पेश किया है कि कैसे संविधान का सम्मान किया जाता है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूछताछ की गई, लेकिन कहीं भी प्रदर्शन नहीं हुआ. पूरे देश में कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के समर्थन में एकत्र नहीं हुए. हमने कानून के साथ सहयोग किया.
अमित शाह ने कहा कि ‘मैं खुद गिरफ्तार किया गया था. हमने कोई प्रदर्शन नहीं किया. जब लंबी लड़ाई के बाद जीत हासिल हुई है और आज जब सत्य सोने की तरह चमकता हुआ सामने आ रहा है, तो अच्छा लग रहा है.’ शाह ने कहा कि जिन लोगों ने भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ आरोप लगाए थे, अगर उनकी अंतरात्मा है तो उन्हें बीजेपी और नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के दंगों को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने के लिए यूपीए की सरकार ने कई एनजीओ की मदद की.
कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन पर अमित शाह ने ली चुटकी, कहा- बिना ड्रामा किये PM मोदी SIT के सामने हुए थे पेश
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने शुक्रवार को जाकिया जाफरी द्वारा दायर की गई एक याचिका को खारिज कर दिया. कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी ने एक याचिका दायर करके एसआईटी द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कई लोगों को दी गई क्लीनचिट को चुनौती दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amit shah, BJP, Gujarat Riots, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 13:22 IST