DMK सांसद ए राजा की विवादित टिप्पणी बोले- जब तक हिंदू हो तब तक अछूत हो जानें बीजेपी ने क्या कहा

Tamil Nadu Politics: द्रमुक सांसद ए राजा ने हिंदू धर्म संदर्भ में एक अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद बीजेपी ने उनको सीधे निशाने पर लिया है. इस बयान का एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद गर्मा गया है. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया. अन्नामलाई ने द्रमुक सांसद पर निशाना साधते हुए उन पर एक खास समुदाय को निशाना बनाकर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

DMK सांसद ए राजा की विवादित टिप्पणी बोले- जब तक हिंदू हो तब तक अछूत हो जानें बीजेपी ने क्या कहा
हाइलाइट्सविवादों से घिरा रहा है सांसद ए राजा का सियासी सफरसंवैधानिक संस्थाओं पर भी उठाए कई सवाल, सरकार पर साधा निशाना चेन्नई. द्रमुक सांसद ए राजा ने हिंदू धर्म संदर्भ में एक अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद बीजेपी ने उनको सीधे निशाने पर लिया है. इस बयान का एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद गर्मा गया है. भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया, जिसमें ए राजा को भड़काऊ टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है. अन्नामलाई ने द्रमुक सांसद पर निशाना साधते हुए उन पर एक खास समुदाय को निशाना बनाकर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने सांसद राजा की हिंदू धर्म के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्विटर पर कहा कि तमिलनाडु में राजनीतिक विमर्श की स्थिति दुखद है. द्रमुक सांसद ने एक बार फिर एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैला दी है. इसका एकमात्र उद्देश्य दूसरों को खुश करना है. इन नेताओं की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मानसिकता है. लगता है कि वे तमिलनाडु के मालिक हैं. सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए द्रमुक नेता राजा ने कहा कि संविधान के मूल ढांचे को बदला नहीं जा सकता है. यहां तक कि संसद को संविधान में बदलाव का अधिकार नहीं है. विवादों से घिरा रहा है सांसद ए राजा का सियासी सफर तमिलनाडु में स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार के वरिष्ठ नेता ए राजा का अतीत 2जी घोटाले जैसे विवादास्पद बयानों और भ्रष्टाचार के मामलों से भरा पड़ा है. वह पिछले हफ्ते तमिलनाडु के नमक्कल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जब उन्होंने कथित तौर पर हिंदू धर्म में जातिवाद के विषय पर बात की थी. संवैधानिक संस्थाओं पर भी उठाए कई सवाल, सरकार पर साधा निशाना राजा ने एक पत्रिका के कार्यक्रम में कहा कि चुनाव आयोग,  सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट, प्रवर्तन निदेशालय और यहां तक कि संसद जैसे संस्थानों को इस सरकार ने बंधक बना लिया है.  ऐसे में जनता को सच्चाई बताने के लिए कहां जाए. धर्मनिरपेक्षता, समाजवादी और संप्रभु गणराज्य वही है जो भारत के संविधान में वर्णित है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: A Raja, Chennai news, DMKFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 22:03 IST