महाराष्ट्र के पड़ोस में OBC राजनीति राष्ट्रीय जनगणना से पहले जाति सर्वे शुरू
महाराष्ट्र के पड़ोस में OBC राजनीति राष्ट्रीय जनगणना से पहले जाति सर्वे शुरू
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी कार्ड खेला है. तेलंगाना की कांग्रेस सरकार 5 नवंबर से कास्ट सर्वे करवाने जा रही है.
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने पड़ोसी राज्य में ओबीसी कार्ड खेल दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस ओबीसी कार्ड का महाराष्ट्र के चुनाव पर क्या असर पड़ेगा. वो भी तब जब राज्य की ओबीसी समुदाय को लुभाने के लिए राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने चुनाव की घोषणा से पहले कई बड़ी घोषणाएं की थी. दरअसल, कांग्रेस शासित पड़ोसी राज्य तेलंगान की ए रेवंत रेड्डी सरकार ने राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है. इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. तेलंगाना पिछड़ा वर्ग आयोग ने राज्यभर में जाति आधारित सर्वेक्षण करने की प्रक्रिया के तहत इच्छुक पक्षकारों से आवेदन प्राप्त करने का काम कर रहा है.
दरअसल, कांग्रेस का कहना है कि उसने तेलंगाना की जनता से इस सर्वेक्षण का वादा किया था. लेकिन, जानकार यह बताते हैं कि तेलंगाना और महाराष्ट्र एक पड़ोसी राज्य हैं. महाराष्ट्र के सीमाई इलाके में करीब एक करोड़ की आबादी तेलुगू बोलती है. ऐसे में तेलंगाना सरकार के इस फैसले के पीछे राजनीतिक कारणों से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इस बीच भारत सरकार भी राष्ट्रीय जनगणना कराने की योजना पर काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 2025 में जनगणना करवा सकती है. इससे पहले 2021 में कोरोना आपदा के कारण जनगणना की प्रक्रिया टाल दी गई थी.
5 नवंबर से होगा शुरू
पिछले दिनों तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि राज्य सरकार के चार-पांच नवंबर से जाति सर्वेक्षण शुरू करने की उम्मीद है और इसके 30 नवंबर तक पूरा होने की संभावना है. प्रभाकर मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद शनिवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जाति सर्वेक्षण के लिए एक प्रारूप को मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा कि राज्य के साथ ही देशभर में जाति सर्वेक्षण कराने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वादे के अनुरूप यह सर्वेक्षण कराया जा रहा है.
प्रभाकर ने कहा कि इस काम में 80,000 सरकारी कर्मचारियों को लगाया जाएगा और उन्हें इसके लिए उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा. राजस्व मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 119 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में गरीबों के लिए 3,500 मकानों के निर्माण का भी फैसला किया है.
तेलंगाना से पहले बिहार एक ऐसा राज्य है जहां हाल ही में जाति आधारित सर्वेक्षण करवाया गया था. इस सर्वेक्षण पर विवाद भी हुआ था और सवाल उठाया गया था कि कोई राज्य सरकार ऐसा सर्वेक्षण कैसे करवा सकती है. लेकिन, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को जाति आधारित सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी करने की मंजूरी दे दी. इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी लगातार जाति आधारित जनगणना की बात कर रहे हैं. कांग्रेस हर राज्य के लिए अपने घोषणा पत्र में इस मुद्दे को शामिल कर रही है.
Tags: Caste Based Census, Caste Census, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 14:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed