दुकानदार ने दुकान के पास टॉयलेट करने पर जताई आपत्ति गुस्साये 3 युवकों ने वहीं पर मार डाला

कोटा के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा: कोचिंग सिटी कोटा के छावनी रामचन्द्रपुरा में बीते 4 जुलाई को की गई वृद्ध दुकानदार की हत्या (Shopkeeper murder) का राजफाश कर पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों ने बुजुर्ग दुकानदार को महज इसलिये मारा डाला था कि क्योंकि उसने उनको दुकान के पास टॉयलेट (Toilet) करने से मना किया था. पढ़ें कैसे हुआ यह पूरा मामला.

दुकानदार ने दुकान के पास टॉयलेट करने पर जताई आपत्ति गुस्साये 3 युवकों ने वहीं पर मार डाला
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में हाल ही में हुई वृद्ध दुकानदार की हत्या  (Shopkeeper murder) के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. वृद्ध की हत्या किसी रंजिशवश नहीं की गई थी बल्कि उसे महज इसलिये मार दिया गया था कि उसने अपनी दुकान के पास कुछ युवकों को टॉयलेट (Toilet) करने से मना दिया था. बस इसी बात से गुस्साये युवकों ने उसी वक्त सरिये और पत्थर से सिर फोड़कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. वारदात के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये फुटेज से इसका खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर केसर सिंह शेखावत ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुये बताया कि सप्ताहभर पहले 4 जुलाई को छावनी रामचंद्रपुरा इलाके में सरिये और पत्थर से वारकर वृद्ध दुकानदार सुरेश धोबी की हत्या कर दी गई थी. अगले दिन सुबह उसका शव उसकी दुकान के पास पड़ा मिला था. सुरेश धोबी ड्राईक्लीन की दुकान थी. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करके मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी वारदात जांच के दौरान पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो हत्या के कारणों का खुलासा हुआ. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि तीनों युवकों ने सुरेश धोबी की हत्या की थी. वारदात की रात तीनों युवक उसकी दुकान के पास टायलेट करने जा रहे थे. इस पर सुरेश ने उनको ना सिर्फ टोका बल्कि जमकर भला-बुरा भी कहा था. इससे इन युवकों को गुस्सा आ गया. इस पर तीनों युवकों ने सरियों और पत्थरों से सिर कुचलकर सुरेश को वहीं पर मौत के घाट उतार दिया और बाद में फरार हो गये. तीनों युवक कोटा के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं वारदात के फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तीनों युवक कुलदीप मीणा, प्रदीप मीणा और राहुल मीणा हैं. इनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है. ये तीनों आरोपी कोटा के अयाना, बूढ़ादित और झालावाड़ के रहने वाले हैं. वर्तमान में तीनों कोटा में अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Kota news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 16:18 IST