दीव नगर परिषद चुनाव में भाजपा का लहराया परचम सभी 13 सीटों पर दर्ज की जीत

Diu Municipal Council elections: पार्टी के डीएनएच, डीडी अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने दीव नगर परिषद में भाजपा की 15 साल बाद सत्ता में वापसी को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना भरोसा दिखाया है.

दीव नगर परिषद चुनाव में भाजपा का लहराया परचम सभी 13 सीटों पर दर्ज की जीत
दमन: केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में हुए दीव नगर परिषद के लिए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 13 सीटें जीत कांग्रेस से स्थानीय निकाय का शासन छीन लिया है. कांग्रेस ने एक भी सीट पर उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने पहले छह सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की थी, जबकि शेष सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े थे और नतीजे शनिवार को घोषित किए गए. दीव जिलाधिकारी फव्वरमन ब्रह्मा ने कहा इन सात सीटों के लिए सात जुलाई को मतदान हुआ था. 15 साल बाद हुई ऐतिहासिक वापसी पार्टी के डीएनएच, डीडी अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने दीव नगर परिषद में भाजपा की 15 साल बाद सत्ता में वापसी को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना भरोसा दिखाया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के कारण भाजपा को फायदा हुआ है. आपको बता दें कि दीव की 13 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विवादित रूस से चुनाव पहले ही जीत चुके थे, तो वहीं 7 सीटों पर 7 जुलाई को वोट डाले गये थे, जिसका नतीजा आज घोषित हुआ. भाजपा ने 15 साल बाद 13 सीटों पर एक बार फिर से अपना कब्जा जमा लिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 23:33 IST