बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में आज क्‍या-क्‍या होगा यहां देखें पूरा शेड्यूल

Bihar Assembly Special Session: बिहार विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली महागठबंधन सरकार सदन में बहुमत हासिल करेगी. इसके साथ ही सबकी नजरें विधानसभा अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा के अगले कदम पर भी टिकी रहेंगी.

बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में आज क्‍या-क्‍या होगा यहां देखें पूरा शेड्यूल
पटना. बिहार में पिछले कुछ सप्‍ताह से राजनीतिक दंगल चल रहा है. बुधवार को इसके पटाक्षेप होने की उम्‍मीद है. दरअसल, महागठबंधन सरकार के गठन के बाद 24 अगस्‍त 2022 से बिहार विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. इस दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली महागठबंधन सरकार सदन में अपना बहुमत साबित करेगी. इस बीच बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से विशेष सत्र को लेकर नोटिस जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि बुधवार से शुरू हो रहे विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन सदन में क्‍या-क्‍या होगा और किन बातों पर चर्चा की जाएगी. विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. सबसे पहले विधानसभा अध्‍यक्ष का संबोधन होगा. इसके बाद विधानसभा के मौजूदा अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा को हटाए जाने से संबंधित संकल्‍प प्रस्‍ताव सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसके बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार इस बात का प्रस्‍ताव रखेंगे कि यह सभा वर्तमान राज्‍य मंत्रिपरिषद में विश्‍वास व्‍यक्‍त करती है. इसके उपरांत बिहार विधानसभा की समिति के प्रतिवेदन को सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसके बाद भी यदि कोई आवश्‍यक मसला होगा तो उस पर विचार-विमर्श किया जाएगा. आपके शहर से (पटना) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर नवादा में बाइक चोर के बड़े गैंग का पर्दाफाश, बरामद की गई 31 मोटरसाइकिल उप मुखिया के पति की सरेआम हत्या, पटना ले जाने के क्रम में हुई मौत विधानसभा में आज बहुमत साबित करेगी महागठबंधन सरकार, तेजस्‍वी यादव ने विधायकों के लिए जारी किया व्हिप CM नीतीश ने गंगा के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, बाढ़ की आशंका से सरकार अलर्ट विधानमंडल की बैठक छोड़ नीतीश से मिलने पहुंचे तेजस्वी, विशेष सत्र को लेकर बनाया प्लान इस्तीफ़ा नहीं देंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, अविश्वास प्रस्ताव को किया खारिज पत्रकारों पर भड़के ललन सिंह, कहा- दारू पीने नहीं मिल रहा, इसलिए CM नीतीश के खिलाफ़ लालू यादव के करीबी MLC सुनील सिंह और MP अशफाक करीम के ठिकानों पर CBI रेड Bihar Weather Update: बिहार में बारिश को लेकर आई अच्‍छी खबर, जानें कब झूम कर बरसेंगे बदरा भतीजे के छठी में चाचा ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,वीडियो वायरल हुआ तो खोज रही पुलिस पत्रकारों पर भड़के ललन सिंह, कहा- दारू पीने नहीं मिल रहा, इसलिए CM नीतीश के खिलाफ़ बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assembly Session, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 09:21 IST