Agniveer Bharti: भर्ती रैली पर बवाल हाइट व रेस टाइम मानक पर भड़के सतपाल महाराज कांग्रेस ने स्कीम पर उठाए सवाल

अग्पिपथ स्कीम (Agnipath Scheme of Army Recruitment) के तहत अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आए युवाओं को बाहर किया गया, तो उन्होंने इसे सेट मानकों के साथ छेड़छाड़ और पहाड़ के युवाओं के साथ धोखा करार दिया, तो यह बड़ा मुद्दा बन गया. अब इसमें राज्य सरकार के मंत्रियों ने केंद्र सरकार के मंत्रियों से शिकायत व बातचीत का रास्ता खोला है.

Agniveer Bharti: भर्ती रैली पर बवाल हाइट व रेस टाइम मानक पर भड़के सतपाल महाराज कांग्रेस ने स्कीम पर उठाए सवाल
देहरादून. उत्तराखंड के कोटद्वार में चल रही अग्निवीरों की भर्ती में लंबाई और दौड़ के टाइम को लेकर अच्छा खासा बवाल खड़ा हो गया है. भर्ती के लिए आए युवाओं ने मानकों के हिसाब से भर्ती प्रक्रिया न होने के आरोप लगाए तो अब राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय को बाकायदा चिट्ठी लिखकर कहा है कि भर्ती प्रक्रिया नियमों के खिलाफ होने से पहाड़ के युवा निराश हो रहे हैं. ज़ाहिर तौर पर रक्षा मंत्रालय इन आरोपों से इनकार कर रहा है, लेकिन विपक्षी कांग्रेस को मौका मिल गया है कि इस भर्ती योजना की आलोचना की जा सके क्योंकि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के दो मंत्री विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. अग्निवीरों की भर्ती में मानकों की गड़बड़ी को लेकर सतपाल महाराज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को बाकायदा लेटर भेजकर कार्रवाई की मांग की है. महाराज ने चिट्ठी में लिखा है कि कोटद्वार में अग्निपथ सेना भर्ती रैली में युवाओं को हाइट और दौड़ के समय को लेकर निर्धारित मानकों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. महाराज की यह चिट्ठी युवाओं के उन आरोपों की पुष्टि करती है, जिनमें कहा गया कि सेना में इस बार 163 सेंटीमीटर की जगह 166 सेंटीमीटर से ज़्यादा हाइट वालों को सिलेक्ट किया जा रहा है और दौड़ के लिए टाइम भी कम दिया जा रहा है. एक नज़र में पहले इन आरोपों को देखें: – पहाड़ के युवाओं के लिए 163 सेमी लंबाई का मानक है, लेकिन भर्ती में 166 सेमी से ज़्यादा का नियम चलाया जा रहा है. – 1600 मीटर की जिस दौड़ के लिए 5 मिनट 40 सेकंड के समय का नियम है, उसके लिए सिर्फ 5 मिनट का समय दिया जा रहा है. – सतपाल महाराज ने यह भी आरोप लगाया कि पहले 300 में से 60 युवाओं की भर्ती होती थी, अब 8 से 10 ही सिलेक्ट हो रहे हैं. इस तरह के आरोप भर्ती से बाहर किए गए कुछ युवाओं ने लगाए और उसके बाद महाराज ने इन बातों को केंद्र के नाम पत्र में लिखा. युवाओं ने जहां सेना भर्ती में धोखा किए जाने का इल्ज़ाम लगाया तो महाराज ने पहाड़ के युवाओं को योजना का पूरा लाभ न मिलने की बात कही. इधर, रक्षा मंत्रालय के पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया नियमों के हिसाब से ही चल रही है और जो नियम मंत्रालय ने तय किए हैं, उन्हीं के हिसाब से युवाओं को सिलेक्ट किया जा रहा है. महाराज से अलग दिया जोशी ने बयान पहाड़ के युवाओं की लंबाई के नियम को लेकर महाराज ने पत्र में यह भी लिखा कि पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पहाड़ के युवाओं के लिए 163 सेमी हाइट का प्रावधान कर दिया था, उसके बावजूद युवाओं को बाहर किया जा रहा है. कुछ युवाओं ने तो यहां तक कहा कि उनके पास पर्वतीय क्षेत्र प्रमाण पत्र है और पिछली परीक्षाओं में उनकी हाइट इस मानक के हिसाब से सही पाई जाने के बावजूद इस बार उन्हें बाहर किया गया. कुछ युवाओं ने यह भी कहा कि वो सालों से तैयारी कर रहे थे और 21 साल के होने जा रहे हैं इसलिए उन्हें भर्ती से बाहर करना अन्याय है. इस पूरे मामले में उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भर्ती में ऐसी किसी भी स्थिति से इनकार किया. जोशी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 163 के बजाय 170 सेंटीमीटर लंबाई मांगी जा रही होगी क्योंकि पहाड़ के युवाओं के लिए यह फैसला पूर्व सीडीएस बिपिन रावत कर चुके थे. जोशी ने कहा कि फिर भी वह रक्षा मंत्री और सेना के अफसरों से बात करेंगे. कांग्रेस ने बोला स्कीम पर हमला पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आरोपों ने विपक्ष को अग्निवीर स्कीम पर हमले का फिर एक मौका दे दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि महाराज जो बात कह रहे हैं, वह काफी गंभीर है और भाजपा की सरकार स्कीम को सही साबित करने में जुटी है. गौरतलब है कि कांग्रेस इस सेना भर्ती स्कीम की घोषणा के समय से ही इसे युवाओं के हित में न बताते हुए विरोध कर रही है. (कोटद्वार से अनुपम भारद्वाज के अतिरिक्त इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Satpal maharaj, Uttarakhand GovernmentFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 09:14 IST