Dhoraji Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या हैट्र‍िक लगा पाएगी कांग्रेस

Dhoraji Assembly Election Result 2022: धोराजी विधानसभा सीट (Dhoraji Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग हुए थी.

Dhoraji Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या हैट्र‍िक लगा पाएगी कांग्रेस
Dhoraji  Assembly Election Result  2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है.धोराजी विधानसभा सीट (Dhoraji Assembly Seat) पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.   राजकोट ज‍िले (Rajkot District) की धोराजी विधानसभा सीट (Dhoraji Assembly Seat) को कभी भाजपा का गढ़ माना जाता था. लेकिन कांग्रेस ने 2012 में इस गढ़ में सेंध लगाई और तब से इस सीट पर कांग्रेस का ही वर्चस्व कायम है. आम आदमी पार्टी की गुजरात चुनाव में एंट्री के बाद कांग्रेस अपना गढ़ बचाने की पूरी तैयारी में जुटी है. धोराजी सीट पर हैट्र‍िक लगाने की उम्मीद से कांग्रेस (Congress) ने सीट‍िंग व‍िधायक ललित वासोया (Lalit Vasoya) पर दांव लगाया है. दूसरी तरफ भाजपा (BJP) ने महेंद्रभाई पडालिया (Mahendrabhai Padaliya) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने विपुल साखिया (Vipul Sakhia) पर भरोसा जताया है.  तो वहीं बसपा की तरफ से प्रभात गोविंद सोलंकी मैदान में उतरे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में धोराजी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ललित वासोया ने जीत हासिल की थी. ललित को कुल 85,070 वोट हासिल हुए थे. जबकि भाजपा के हरिभाई पटेल को मात्र 59,985 वोट ही मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार ललित वासोया ने 25,085 वोटों की मार्जिन से जीत हासिल की थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लंबे अंतराल के बाद इस सीट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के विठ्ठलभाई हंसराजभाई राडिया धोराजी सीट से विधायक चुने गए थे. उन्हें कुल 76189 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि बीजेपी के हरिभाई पटेल को 73246 वोट मिले थे. इस सीट पर हार-जीत में महज 2943 वोटों का अंतर था. धोराजी सीट पर 2.5 लाख से ज्यादा मतदाता हैं- धोराजी विधानसभा सीट पर कुल 268514 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 138733 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 129780 है. अन्य जेंडर के मतदाताओं की संख्या केवल 1 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:46 IST