Kalavad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस के सामने जीत दोहराने की बड़ी चुनौती
Kalavad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस के सामने जीत दोहराने की बड़ी चुनौती
Kalavad Assembly Election Result 2022: कालावड़ विधानसभा सीट (Kalavad Assembly Seat) पर वोटों की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Kalavad Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections 2022) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. कालावड़ सीट (Kalavad Seat) पर 1 दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. जाम नगर जिले और जाम नगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र (Jamnagar Loksabha Constituency) के अंतर्गत आने वाली कालावड़ विधानसभा सीट (Kalavad Assembly Seat) अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है.
2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर काफी लंबे समाय बाद वापसी की थी. बीजेपी का पुराना और बड़ा गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायक प्रविणभाई नरशीभाई मुसडीया (Pravin Muchhadiya) को उतारा है. तो वहीं बीजेपी के तरफ से मेघजीभाई अमराभाई चावड़ा (Meghji Amrabhai Chavda) और आम आदमी पार्टी की तरफ से डॉ जिग्नेश सोलंकी (Jignesh Solanki) मैदान में उतरे हैं.
32 सालों तक कायम था बीजेपी का वर्चस्व-
कालावड़ सीट पर 1985 से 2012 तक हुए चुनावों में बीजेपी लगातार जीतते आ रही है. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब रही है. इस सीट पर 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार प्रविणभाई मुसडीया को 78,085 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि बीजेपी के प्रत्याशी मुलजीभाई डायाभाई घैयडा को महज 45,134 वोट ही मिल पाए थे. घैयडा को मुसडीया के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. प्रविणभाई मुसडीया ने इस सीट पर 32,951 वोटों की मार्जिन से बड़ी जीत दर्ज की थी.
इस सीट पर 2 लाख से अधिक मतदाता हैं-
कालावड़ विधानसभा सीट (Kalavad Assembly Seat) पर कुल 233326 वोटर्स हैं. जिसमें महिला वोटर्स की संख्या 113103 है और पुरुष वोटर्स की संख्या 120221 है. अन्य लिंग के वोटर्स की संख्या केवल 2 ही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:47 IST