Gujarat Polls 2022: पीएम मोदी का ताबड़तोड़ प्रचार 8 रैलियों में बीजेपी के लिए तय किए 5 लक्ष्य
Gujarat Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार किया. उन्होंने 48 घंटे में 8 रैलियां कीं. इसमें उन्होंने बीजेपी के लिए 5 महत्वपूर्ण लक्ष्य तय किए. इनमें उन्होंने तय किया कि मेधा पाटकर के साथ तस्वीर खिंचवाने पर राहुल गांधी को सबक सिखाया जाए. क्योंकि, मेधा पाटकर की वजह से नर्मदा परियोजना कई दशकों तक लटकी रही. पीएम मोदी ने इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस के लिए हो सकती है समस्या
गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर का भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ दिखाई देना गुजरात में कांग्रेस के लिए समस्या पैदा कर सकता है. पीएम मोदी ने उनकी तस्वीर देखते ही राहुल गांधी का नाम लिए बगैर हमला बोल दिया. इस तस्वीर में राहुल गांधी मेधा पाटकर के कंधे पर हाथ रखे हुए थे. इस तस्वीर को देखने के बाद पीएम ने जनता से कहा, ‘कांग्रेस नेता से पूछिए कि नर्मदा-परियोजना की विरोधी के साथ क्यों घूम रहे हैं. इस महिला की वजह से प्रोजेक्ट तीन दशकों तक लटका रहा. उसने कानूनी अड़चनें पैदा कीं और यहां पानी न लाने के लिए प्रदर्शन किए. उसने गुजरात को इतना बदनाम किया कि विश्व बैंक ने भी फंड देना बंद कर दिया.’
જંબુસર ખાતે દેશના લોકલાડીલા પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીએ ‘વિજય સંકલ્પ સંમેલન’ માં વિશાળ જનસભાને સંબોધી સંપૂર્ણ બહુમતી સાથે કમળ ખીલવવાનું આહ્વાન કર્યું. (1/2)#કમળ_સાથે_સમૃદ્ધ_ગુજરાત pic.twitter.com/hdVLrExMJm
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) November 21, 2022
जनता ने किया सबक सिखाने का फैसला- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सौराष्ट्र में कहा कि जिन्होंने नर्मदा परियोजना को लटकाया उन्हें गुजरात के नागरिकों ने सबक सिखाने का फैसला कर लिया है. गौलतलब है कि नर्मदा परियोजना से सौराष्ट्र के लाखों लोगों को फायदा पहुंचा. बता दें, पीएम मोदी निजी हमले और उनके लिए अपशब्द कहना कांग्रेस को कभी रास नहीं आया है. लेकिन, कांग्रेस के नेताओं ने इससे भी सबक नहीं सीखा. पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि कांग्रेस पीएम मोदी को उनकी ‘औकात’ दिखाएगी. इस पर अपनी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी कोई ‘औकात’ नहीं है, वह महज एक साधारण आदमी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 23:35 IST