पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो छोड़ भागा शख्स अंदर झांकते ही घूमने लगा सबका माथा!
पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो छोड़ भागा शख्स अंदर झांकते ही घूमने लगा सबका माथा!
Muzaffarpur Latest News: वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो सवार भागने लगा, जिसका पीछा पुलिस ने भी किया है. हालांकि इस बीच स्कॉर्पियो चालक तो किसी तरह भाग गया. लेकिन, पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. वहीं इस दौरान जब पुलिस की टीम ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो अंदर से जो सामान मिला उसे देखकर पुलिस वाले भी चौंक गए.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार में अक्सर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान कुछ ऐसी चीजें मिलती हैं, जिसे देखकर पुलिस टीम भी हैरान हो जाती है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो सवार भागने लगा, जिसका पीछा पुलिस ने भी किया है. हालांकि इस बीच स्कॉर्पियो चालक तो किसी तरह भाग गया. लेकिन, पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. वहीं इस दौरान जब पुलिस की टीम ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो अंदर से जो सामान मिला उसे देखकर पुलिस वाले भी चौंक गए.
दरअसल मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी से पुलिस ने लगभग 30 kg गांजा जब्त किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो से गांजे की तस्करी हो रही हैं. ऐसे में पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इतने में बैरिया और जीरो माइल रोड में एक स्कार्पियो सवार पुलिस की जांच देख कर भागने लगा. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कार्पियो को पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान स्कार्पियो सवार तस्कर भागने में सफल रहा.
5 लाख बताई जा रही कीमत
मुजफ्फरपुर पुलिस के अनुसार जब्त गांजे की कीमत करीब 5 लाख बताई जा रही हैं. मामले को लेकर जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो से गांजे की खेप ले जय जा रही हैं, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अहियापुर इलाके से स्कार्पियो को पकड़ा, उसमे 30 किलो मादक पदार्थ पकड़ी गई हैं, हालांकि ड्राइवर फरार हो गया हैं, फिलहाल ड्राइवर की पहचान कर उसकी गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं.
Tags: Crime News, Muzaffarpur latest news, Vehicle DocumentFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 15:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed