DGCA की रिपोर्ट में दावा- सितंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में हुआ 65 प्रतिशत इजाफा

डीजीसीए द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या इस साल सितंबर में 64.61 प्रतिशत बढ़कर 1.03 करोड़ हो गई. घरेलू उड़ानों ने स्थानीय रूट पर कुल 76.6 लाख यात्रियों को अपनी डिस्टिनेशन तक पहुंचाया है.

DGCA की रिपोर्ट में दावा- सितंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में हुआ 65 प्रतिशत इजाफा
मुंबई. घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या इस साल सितंबर में सालाना आधार पर 64.61 प्रतिशत बढ़कर 1.03 करोड़ हो गई. विमानन सुरक्षा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय घरेलू उड़ानों ने स्थानीय रूट पर कुल 76.6 लाख यात्रियों को अपनी डिस्टिनेशन तक पहुंचाया है. आकाश एयर ने इस साल सात अगस्त से घरेलू मार्गों पर अपनी उड़ान सेवाएं शुरू की हैं. डीजीसीए के आंकड़ों से पता चलता है कि इन एयरलाइंस का औसत यात्री लोड फैक्टर (पीएलएफ) अगस्त 2022 में 77.5 प्रतिशत रहा, जो अगस्त 2022 में 72.5 प्रतिशत था. पीएलएफ से पता चलता है कि एयरलाइन ने अपनी यात्री क्षमता का कितना उपयोग किया. ये भी पढ़ें: विमान में लगातार हो रहे हादसों पर सख्त हुआ DGCA, Spicejet को दिया कड़ा निर्देश जानें किसकी रही कितनी हिस्सेदारी बाजार हिस्सेदारी के मामले में कुल घरेलू यातायात में इंडिगो की 57 प्रतिशत हिस्सेदारी रही. इंडियो ने अपनी उडा़नों के जरिए 59.72 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं. इसके बाद 9.96 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ विस्तार का स्थान रहा, जिसने 9.96 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया. विस्तार, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी सितंबर में 24.7 फीसदी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: DGCA, Domestic Flights, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 21:26 IST