PM नरेंद्र मोदी ने पूछा- क्या गुजरात की छवि खराब करने वालों को माफ किया जाना चाहिए’

सौराष्ट्र के जूनागढ़ में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि उन लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है जो बार-बार गुजरात और इसके लोगों को अपशब्द कहते हैं तथा उनका अपमान करते हैं. 

PM नरेंद्र मोदी ने पूछा- क्या गुजरात की छवि खराब करने वालों को माफ किया जाना चाहिए’
जूनागढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लोगों से कहा कि उन लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है जो बार-बार गुजरात और इसके लोगों को अपशब्द कहते हैं तथा उनका अपमान करते हैं. सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल सोचते हैं कि अगर वे गुजरात और गुजरातियों को जब तक अपशब्द नहीं कहेंगे तब तक उनका काम अधूरा रहेगा. मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं. पीएम मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘गुजरात और इसके लोगों को दिन-रात अपशब्द कहने वाले और उनका अपमान करने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है. क्या गुजरात की छवि खराब करने वालों को माफ किया जाना चाहिए?’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat news, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 20:57 IST