फडणवीस और अजित पवार की दोस्ती वाली तस्वीर पर एकनाथ शिंदे से दूरी क्यों
फडणवीस और अजित पवार की दोस्ती वाली तस्वीर पर एकनाथ शिंदे से दूरी क्यों
Devendra Fadnavis Eknath Shinde: महाराष्ट्र में महायुति ने दो तिहाई से भी ज्याद बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की. बीजेपी के साथ ही शिवसेना और एनसीपी ने जबर्दश्त प्रदर्शन किया. इसके बाद सरकार बनाने को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई थी. सरकार गठित हुई तो कैबिनेट विस्तार का पेच अटक गया. आखिरकर सबकुछ हो गया.
नागपुर. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने अप्रत्याशित जीत हासिल करते हुए दो तिहाई से भी ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी की. इसके बावजूद सरकार गठन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही. जब यह मसला सुलझा तो विभागों के बंटवारे को लेकर मामला अटक गया. महायुति के तीनों घटक दलों (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) ने इस मसले को भी लगातार बातचीत और विचार-विमर्श के जरिये सुलझा लिया. नागपुर में रविवार 15 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार भी हो गया. इन सबके बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच नजदीकी देखी गई. दूसरी तरफ, सीएम फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच फिर से दूरी दिखी.
नागपुर में महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें तीन दर्जन से भी ज्यादा नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें बीजेपी के साथ ही शिवसेना और एनसीपी के नेता भी शामिल रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार एक मंच पर दिखे. ये तीनों एक मंच पर दिखे लेकिन अलग-अलग जगहों पर विराजमान थे. इसके बाद एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. एक चर्चा दोस्त तो दूसरी दूरी को लेकर हो रही है. अब सवाल उठने लगा है कि क्या महायुति में सबकुछ ठीक-ठाक है? मुख्यमंत्री फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच सब सामान्य है?
LIVE: नीतीश राणे बने मंत्री, पंकजा मुंडे को भी कैबिनेट में जगह, मंच पर लगे जय श्री राम के नारे
मंच पर दिखी फडणवीस और शिंदे की दूरी
दरअसल, नागपुर में महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार के मंच पर सभी दिग्गज मौजूद थे. लेकिन, सबकी निगाहें देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवर पर टिकी थी. मंच पर सीएम देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच दूरी स्पष्ट तौर पर दिखी. तस्वीरों में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि देवेंद्र फडणवीस के एक तरफ डिप्टी सीएम अजित पवार बैठे हुए थे. वहीं, दूसरी तरफ राज्यपाल राधाकृष्णन विराजमान थे. उनसे कुछ दूरी पर एकनाथ शिंदे बैठे हुए थे. उनका हावभाव भी कुछ और ही संकेत दे रहा था. बता दें कि सीएम पोस्ट को लेकर विववाद बढ़ने पर शिंदे को सामने आकर कहना पड़ा था कि वह मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हैं. इसके बाद वह सबकुछ छोड़छाड़ कर मुंबई से अपने गांव के लिए रवाना हो गए थे.
अजित पवार से नजदीकी की वजह
देवेंद्र फडणवीस की एकनाथ शिंदे से दूरी को समझा जा सकता है. दरअसल, शिंदे कैबिनेट में फडणवीस उनके डिप्टी थी. अब इसके ठीक उलटा हो गया है. अब एकनाथ शिंदे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी हो गए हैं. दूसरी तरफ, एनसीपी लीडर अजित पवार शुरुआत से ही फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन कर रहे थे. उनके रवैये में कभी कोई बदलाव नहीं आया. वह हर समय अपने स्टैंड पर कायम रहे.
Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, National NewsFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 18:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed