दिल्‍ली से पटना जाने वाली 4 सुपर लग्‍जरी ट्रेन डिनर में चिकन और मटर पनीर

Delhi To Patna Luxury Train: दिल्‍ली से पटना जाने वालों के लिए ट्रेन सबसे सुलभ माध्‍यम है. इंडियन रेलवे भी इस बात को समझता है, इसलिए इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों की भरमार है. इनमें से कई ट्रेनें महज 12 घंटे में दिल्‍ली से पटना तक की दूरी नाप देती है.

दिल्‍ली से पटना जाने वाली 4 सुपर लग्‍जरी ट्रेन डिनर में चिकन और मटर पनीर
नई दिल्‍ली/पटना. देश की राजधानी दिल्‍ली से बिहार की राजधानी पटना के लिए रोजाना हजारों की संख्‍या में लोग यात्रा करते हैं. पर्व-त्‍योहारों के मौके पर तो इंडियन रेलवे को स्‍पेशल ट्रेनें चलानी पड़ती हैं. इसके बाद भी सभी लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. इस रेल रूट पर ट्रैवल करने वालों को इस वजह से अक्‍सर ही समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि, इंडियन रेलवे की ओर से इस दिक्‍कत को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाता रहा है. दिल्‍ली से पटना के बीच दर्जनों पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं. इनमें से कई ऐसी ट्रेनें हैं, जो 12 घंटे में दिल्‍ली से पटना पहुंचा देती हैं. बता दें कि दिल्‍ली और पटना के बीच की दूरी 1000 किलोमीटर है. दिल्‍ली से पटना के बीच कई लग्‍जरी ट्रेनें भी चलती हैं, जिनमें खानेपीने की सुविधा भी रहती है. शाम को नाश्‍ता सर्व किया जाता है और फिर रात में डिनर भी दिया जाता है. रात के भोजन में आमतौर पर नॉनवेज खाने वालों के लिए चिकन करी और शाकाहारी पैसेंजर्स को मटर पनीर या फिर पनीर मसाला परोसा जाता है. डिनर के बाद आइसक्रीम भी दिया जाता है. इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग के दौरान फूड के साथ ही वेज और नॉनवेज के ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करना पड़ता है. दिल्‍ली से बिहार की राजधानी जाने वाली ये 4 सुपर लग्‍जरी ट्रेनें अन्‍य ट्रेनों के मुकाबले कम समय में डेस्टिनेशन तक पहुंचाती हैं. साथ ही इसमें खानेपीने की सुविधा भी रहती है. उन 4 ट्रेनों के बारे में यहां जानें -: पटना तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस (ट्रेन नंबर 12310): नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से पटना तक जाने वाली नई दिल्‍ली-पटना तेजस राजधानी सुपरफास्‍ट ट्रेन हर दिन शाम को 5:10 बजे प्रस्‍थान करती है. यह ट्रेन पटना जंक्‍शन अगले दिन सुबह 4:40 बजे पहुंच जाती है. ऐसे में यह ट्रेन 12 घंटे से भी कम समय में 996 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है. इसमें पैसेंजर्स के खानेपीने की भी व्‍यवस्‍था रहती है. चार राजधानी एक्‍सप्रेस जो तय करती है 2000 KM का सफर, ब्रेकफास्‍ट से लेकर लंच तक की सुविधा, जानें डिटेल डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 12424): नई दिल्‍ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी सुपरफास्‍ट ट्रेन नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से हर दिन शाम को 4:20 बजे चलती है और सुबह 4:15 बजे पाटलीपुत्र रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचती है. पाटलीपुत्र रेलवे स्‍टेशन पटना में ही स्थित है. इस ट्रेन में भी नाश्‍ते और डिनर की व्‍यवस्‍था रहती है. कोलकाता राजधानी एक्‍सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 12306): कोलकाता राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से शाम 4:50 बजे डिपार्ट होती है और तड़के 4:20 बजे पटना पहुंच जाती है. हालांकि, यह ट्रेन हर शुक्रवार को नई दिल्‍ली से चलती है और शनिवार को पटना पहुंचती है. दुरंतो एक्‍सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्‍या 12274): नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से हावड़ा के बीच चलने वाली दुरंतो एक्‍सप्रेस ट्रेन की गिनती लग्‍जरी ट्रेनों में होती है. यह ट्रेन सप्‍ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को सर्विस में रहती है. दुरंतो ट्रेन दोपहर बाद 12:40 बजे नई दिल्‍ली से प्रस्‍थान करती है और आधी रात के बाद 12:55 बजे पटना जंक्‍शन पहुंचती है. Tags: Indian railway, Indian Railway news, National NewsFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 18:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed