हनुमान चालीसा प्रकरण को लेकर सुर्खियों में आये राणा दंपति को राहत CID करेगी दर्ज मामलों की जांच

अमरावती में पुलिस कमिश्नर आरती सिंह और राणा दंपति के बीच लगातार विवाद चल रहा है. राणा दंपति का आरोप था कि आरती सिंह जानबूझकर उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही हैं. इस मामले में सांसद नवनीत राणा ने इसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कर महाराष्ट्र सरकार से जांच किसी अन्य एजेंसी को ट्रांसफर करने की गुजारिश की थी.

हनुमान चालीसा प्रकरण को लेकर सुर्खियों में आये राणा दंपति को राहत CID करेगी दर्ज मामलों की जांच
हाइलाइट्सबडनेरा से विधायक रवि राणा पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामले किये गए थे दर्ज अमरावती पुलिस को सभी मामले CID को ट्रांसफर करने के दिए गए आदेशसांसद नवनीत राणा ने पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह पर लगाया था वसूली का आरोप मुंबई. हनुमान चालीसा प्रकरण को लेकर सुर्खियों में आये सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के खिलाफ अमरावती जिले में दर्ज मामलों की जांच अब CID करेगी. महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्रालय ने अमरावती पुलिस को सभी मामले CID को ट्रांसफर करने के दिए आदेश हैं. उद्धव ठाकरे की महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान बडनेरा से विधायक रवि राणा पर एक साल में हत्या का प्रयास सहित विभिन्न गंभीर मामले दर्ज किए गए थे. अमरावती में पुलिस कमिश्नर आरती सिंह और राणा दंपति के बीच लगातार विवाद चल रहा है. राणा दंपति का आरोप था कि आरती सिंह जानबूझकर उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही हैं. इस मामले में सांसद नवनीत राणा ने इसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कर महाराष्ट्र सरकार से जांच किसी अन्य एजेंसी को ट्रांसफर करने की गुजारिश की थी. जिसके बाद जांच के आदेश अब क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) को दिए गए हैं. वसूली का लगा था आरोप राणा दंपति ने आरोप लगाया था कि डॉ. आरती सिंह के इशारे पर पुलिस डिपार्टमेंट वसूली करने में लगा रहता है. विधायक ने आरोप लगाया था कि पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने वसूली कर तत्कालीन गृहमंत्री को पैसे पहुंचाए थे. जिसका मामला उठाने पर उनके ऊपर पुलिस आयुक्त झूठे मामले दर्ज कर रही थीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Maharashtra, Navneet RanaFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 12:46 IST