Chhath Special Train: छठ खत्म होने के बाद वापस लौटने की हो रही है टेंशन! गया से इन ट्रेनों में करें यात्रा
Chhath Special Train: छठ खत्म होने के बाद वापस लौटने की हो रही है टेंशन! गया से इन ट्रेनों में करें यात्रा
Chhath Special Train: दिवाली और छठ पर्व पर घर आने वाले प्रवासी अब फिर से अन्य प्रदेशों के लिए लौटने लगे हैं. इस दौरान भारतीय रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के बाद भी लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि गया से दिल्ली समेत कई जगहों के लिए ट्रेन के कई विकल्प मौजूद हैं.
रिपोर्ट: कुंदन कुमार
गया. दिवाली और छठ पर्व को लेकर घर लौटे प्रवासी एक बार फिर दूसरे प्रदेशों की ओर रुख करने लगे हैं. रेलवे स्टेशन के साथ बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ दिखाई पड़ रही है. भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे के द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. गया रेलवे स्टेशन से भी भीड़ वाली तस्वीर सामने आ रही हैं और लोगों को वापस दूसरे प्रदेश जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी समस्या टिकट को लेकर है. रोजाना चलने वाली ट्रेनों के अलावा पूजा स्पेशल ट्रेन में भी टिकट मिलना मुश्किल हो गया है.
बहरहाल, गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली महाबोधि एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई मेल, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण यात्रियों को ट्रेन में टिकट भी नहीं मिल मिल पा रहा है और वेटिंग लिस्ट की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे प्रदेश जाने वालों लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है. हालांकि रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे के द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.. हाजीपुर रेल डिवीजन के जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. इससे प्रदेश जाने वाले लोगों की राह थोड़ी आसान हो सकती है.
गया से इन ट्रेनों का यात्रियों के लिए विकल्प है मौजूद
>> 01677 गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन: गया से 7:10 बजे प्रस्थान कर 23:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
>>08624 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन: रांची से 23:10 बजे खुलकर 10:30 बजे पटना पहुंचेगी.
>>08623 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन: 11:30 बजे खुलकर 20:35 बजे रांची पहुंचेगी
>>04316 देहरादून-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन: 00:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9:15 पर हावड़ा पहुंचेगी.
>>04315 हावड़ा-देहरादून पूजा स्पेशल ट्रेन: हावड़ा से 12:30 बजे खुलकर अगले दिन 20:00 बजे देहरादून पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Mahaparv, Gaya news, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 10:54 IST