कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज राहुल बोले- हमारे देश में विरोध करना अवैध
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज राहुल बोले- हमारे देश में विरोध करना अवैध
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में तुगलक रोड पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को देशव्यापी विरोध का आह्वान किया था. कल के कांग्रेस-विरोध के संबंध में दर्ज मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश में विरोध करना अवैध है, हमारी राय व्यक्त करना अवैध है. भाजपा सरकार जो चाहें कर सकती है.
हाइलाइट्सदिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में तुगलक रोड पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया है. कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को देशव्यापी विरोध का आह्वान किया था.कल के कांग्रेस विरोध के संबंध में दर्ज मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में तुगलक रोड पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को देशव्यापी विरोध का आह्वान किया था.
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 186 (लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन से रोकना), 188 (लोक सेवक के विधिवत आदेश की अवज्ञा), 332 (लोक सेवक को उसका काम करने से रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 34 (साझा इरादा) के तहत तुगलक रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने लुटियंस दिल्ली से शुक्रवार को 65 सांसदों सहित 300 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था.
कल के कांग्रेस विरोध के संबंध में दर्ज मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश में विरोध करना अवैध है, हमारी राय व्यक्त करना अवैध है. भाजपा सरकार जो चाहें कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Congress Protest, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 15:16 IST