दफ्तर आने-जाने वाले ध्यान दें दिल्ली-नोएडा के इस बिजी रूट पर एक लेन बंद

Kalindi Kunj To Noida Road Closed: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कई रास्तों पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं. इसको लेकर दिल्ली-NCR में एक बड़ी ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है.

दफ्तर आने-जाने वाले ध्यान दें दिल्ली-नोएडा के इस बिजी रूट पर एक लेन बंद
नई दिल्ली. सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कई रास्तों पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं. इसको लेकर दिल्ली-NCR में एक बड़ी ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है. अधिकारियों ने सालाना कांवड़ यात्रा के प्रबंधन के लिए कालिंदी कुंज से नोएडा तक एक लेन को बंद करने और रूट डायवर्जन लागू किया है. दिल्ली कांवड़ यातायात से संबंधित इस अपडेट का उद्देश्य सावन के पवित्र महीने के दौरान नियमित यात्रियों के लिए बाधाओं को कम करते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है. इसके तहत कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाली एक लेन केवल कांवड़ यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. पुलिस ने दिल्ली से नोएडा जाने वाले यातायात को डायवर्ट किया गया, जिससे महामाया फ्लाईओवर प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही निर्माण के कारण सेक्टर-16 फिल्म सिटी मार्ग बंद कर दिया गया है. कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने प्रमुख बिंदुओं पर अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है. इसमें कालिंदी कुंज, डीएनडी फ्लाईवे, चिल्ला बॉर्डर, छिजारसी, मॉडल टाउन जैसी जगहें शामिल हैं. पुलिस ने दिल्ली ट्रैफिक के लिए कई वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को दिल्ली कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कई सुझावों पर ध्यान देने की अपील की है. यात्रियों को सेक्टर-37 और बॉटनिकल गार्डन मार्ग पर विचार करने को कहा गया है. साथ ही लोगों को सेक्टर-18 का मार्ग चुनने के लिए कहा गया है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अपडेट में चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक के मार्ग को केवल कांवड़ यात्रा प्रतिभागियों और शिविर आयोजकों के लिए प्रतिबंधित किया है. Kanwar Yatra 2024: हम धार्मिक भावनाओं की…कांवड़ यात्रा पर SC में योगी सरकार का जवाब, नेम प्लेट आदेश की बताई वजह दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-नोएडा में ट्रैफिक पर कांवड़ यात्रा के प्रभाव के कारण कई इलाकों में भीड़ बढ़ने की चेतावनी दी है. इनमें नोएडा की ओर ओखला पक्षी अभयारण्य और दिल्ली की ओर सेक्टर-95 फर्नीचर मार्केट शामिल है. पुलिस ने लोगों से कहा कि जब संभव हो तो वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें. यात्रा के लिए अतिरिक्त समय दें. दिल्ली कांवड़ यातायात अपडेट पर नजर रखें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें. Tags: Kanwar yatra, Noida news, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 10:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed