सुनोसुनो कानपुर वालों आज 20 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी कहीं आपका इलाका
सुनोसुनो कानपुर वालों आज 20 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी कहीं आपका इलाका
Kanpur News: कानपुर महानगर के उत्तरी क्षेत्र के स्वरूप नगर , सिविल लाइंस, फीलखाना, चुन्नीगंज, हरबंस मोहाल, हालसी रोड ,बांसमंडी, बेकनगंज, नवाबगंज, काकादेव, नारायणपुरवा समेत उत्तर के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा. वहीं इन इलाके के लोगों को जलकल विभाग द्वारा पहले से ही बता दिया गया है कि वह लोग पानी का इंतजाम कर लें.
कानपुर /अखंड प्रताप सिंह: कानपुर की लगभग 20 लाख आबादी को आज देर शाम से पानी नहीं मिलेगा. कुछ जोन के पंपिंग स्टेशन में बिजली पैनल संबंधित काम जलकल विभाग को करने हैं. इस वजह से कुछ इलाकों में पानी नहीं आएगा. इसके लिए जलकल विभाग में लोगों को सूचना भी दे दी है कि वह लोग पहले ही पानी का इंतजाम करके रख लें. वहीं अगर लोगों को आने की जरूरत पड़ेगी तो निशुल्क टैंक जलकल विभाग पहुंचाएगा, इसके लिए भी तैयारी की गई है.
कानपुर महानगर के उत्तरी क्षेत्र के स्वरूप नगर , सिविल लाइंस, फीलखाना, चुन्नीगंज, हरबंस मोहाल, हालसी रोड ,बांसमंडी, बेकनगंज, नवाबगंज, काकादेव, नारायणपुरवा समेत उत्तर के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा. वहीं इन इलाके के लोगों को जलकल विभाग द्वारा पहले से ही बता दिया गया है कि वह लोग पानी का इंतजाम कर लें.
20 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी
कानपुर महानगर के बिना जावर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 26 जोनल पंपिंग स्टेशनों की जलापूर्ति को रोका जाएगा. जलकल महाप्रबंधक आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जलकल मुख्यालय में बिजली पैनल संबंधित काम किए जाने हैं, जिस वजह से शुक्रवार शाम से पानी नहीं आएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुबह ही पानी को स्टोर कर लें. इस दौरान 26 जनरल पंपिंग स्टेशन से जुड़े लगभग 20 लाख लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा.
जलकल विभाग ने तैयार किया दूसरा प्लान
हालांकि, जलकल विभाग ने पानी की पूर्ति के लिए एक सेकेंड प्लान भी सोचा है. इस दौरान अगर किसी को भी पानी की जरूरत होगी, तो जलकल विभाग उनके घर तक पानी पहुंचाएगा. पानी की जरूरत के लिए जलकल विभाग के कंट्रोल रूम पर फोन कर सकते हैं. उनके यहां जलकल विभाग द्वारा निशुल्क पानी के टैंकर भेजे जाएंगे. कानपुर के जलकल विभाग के पास 51 टैंकर हैं , जिन इलाकों में पानी की दिक्कत हो. वह कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0512 2549018 पर सूचना दे सकते हैं. उनके यहां पर पानी का टैंकर भेजा जाएगा.
Tags: Kanpur news, Kanpur News Today, Local18FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 10:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed