कानपुर में पहली बार मित्र वन करेंगे पौधारोपण 100 प्रजातियों के लगाएंगे पौधे

Kanpur Mitra Van: कानपुर में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण के लिए मित्र वन की एक टीम तैयार की जा रही है. यह टीम मंडल के इटावा में मध्य प्रदेश की सीमा पर पौधों की लगाने की तैयारी चल रही है. इन पौधों के तैयार होने पर एमपी के लोगों को भी हवा मिलेगी.

कानपुर में पहली बार मित्र वन करेंगे पौधारोपण 100 प्रजातियों के लगाएंगे पौधे
अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर: देश में पर्यावरण को बचाने के लिए और प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए हर साल सरकार वृक्षारोपण का अभियान चलाती है. हर विभाग इसमें बढ़ चढ़कर काम करता है. मुख्य रूप से इसमें वन विभाग की भूमिका रहती है. इस बार भी वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण शुरू किया जा रहा है. इस बार एक खास तैयारी वन विभाग द्वारा की गई है, जहां पहली बार प्रदेश में मित्र वन तैयार किए जा रहे हैं. यह मित्र बन जुड़े हुए राज्यों वाले इलाकों पर बनाए जाएंगे, जिससे यहां पर लगने वाले पेड़ों का ऑक्सीजन दूसरे प्रदेशों तक पहुंच सके और ऐसे में दोनों प्रदेशों के बीच संबंध भी अच्छा हो सके. इस कवायत के साथ यह मित्र वन तैयार किया जा रहे हैं.  इटावा में बनेगा मित्र वन कानपुर मंडल के मुख्य वन निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि कानपुर मंडल में मध्य प्रदेश की सीमा इटावा से लगती है. जहां पर यह मित्र वन तैयार किए जा रहे हैं. वहीं, इटावा के बाद पूरे ब्लॉक में स्थित पडराया में यह मित्र वन बनाया जा रहा है. जहां पर 8000 पौधे लगाए जाएंगे. पौधों के लिए गड्ढे खोद लिए गए हैं. जल्द ही यहां पर पौधे लगाए जाएंगे.  यहां पर पौधे लगाने से पहले दोनों प्रदेशों के प्रतिनिधि भी बुलाए जाएंगे. 100 प्रजातियों के लगेंगे पौधे पहले चरण में मित्र वन में 8000 पौधे लगाए जा रहे हैं जो 100 अलग-अलग प्रजातियों के होंगे इन प्रजातियों में मुख्य रूप से बेर, शीशम ,चिलबिल, कांजी, पीपल ,बरगद ,पाकड़, कुसुम आदि प्रजातियों शामिल है. इसके साथ ही फलदार और फूल वाले पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे जिसमें इमली, कैथा ,आम ,जामुन, आंवला और बैल शामिल है. कानपुर मंडल में लगेंगे लगभग डेढ़ करोड़ पौधे वन विभाग के पास कानपुर मंडल में कुल लगभग डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है जिसमें कानपुर महानगर में 143900 पौधे कानपुर देहात में 29 लाख 72000 पौधे फर्रुखाबाद में 16 लाख पौधे कन्नौज में 18 लाख 47000 पौधे इटावा में 40 लाख 66000 पौधे औरैया में 26 लाख 5000 पौधे शामिल है. Tags: Kanpur city news, Kanpur news, Local18, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 17:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed