सियार-तेंदुए के हमले के बाद दूसरा बाघ बना आदमखोर ग्रामीणों में दहशत
सियार-तेंदुए के हमले के बाद दूसरा बाघ बना आदमखोर ग्रामीणों में दहशत
Tiger Attack in Pilibhit: यूपी के पीलीभीत जनपद में आदमखोर बाघ का ग्रामीणों ने सोमवार को रेस्क्यू कर लिया था. ऐसे में अब दूसरे टाइगर के आने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. बता दें कि बारिश के सीजन में पीलीभीत में भालू, सियार और तेंदुआ हमला कर चुके हैं.
पीलीभीत: जहां एक ओर पीलीभीत के बांसखेड़ा इलाके से एक बाघ को सोमवार की सुबह रेस्क्यू किया गया है. वहीं, दूसरी ओर एक बार फिर से बाघ ने आबादी के बीच दस्तक दे दी है. टाइगर रिजर्व के जंगल से निकला बाघ डैम को तैरते हुए आबादी के नजदीक आ पहुंचा है. हाल फिलहाल बाघ की निगरानी की जा रही है. हालांकि ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
सियार और तेंदुआ के बाद टाइगर का हमला
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जंगली जानवरों का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे जिले भर में अलग-अलग इलाकों से जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं सामने आ रही है. जहां सियार, तेंदुआ और भालू ने हमला किया था. सोमवार सुबह तकरीबन 5 बजे किसान को निवाला बनाने वाले बाघ से इलाके के लोगों को निजात मिली थी.
डैम के किनारे पहुंचा टाइगर
इसी बीच पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के रमनगरा इलाके में जंगल से निकले दूसरे बाघ ने दस्तक दे दी है. जानकारी के मुताबिक पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से निकलकर एक बाघ तकरीबन 4 किलोमीटर चौड़े शारदा सागर डैम को तैर कर डैम की सर्विस लेन पर आ गया. आपको बता दें कि डैम के किनारे तमाम गांव स्थित है. अगर बाघ आबादी की ओर बढ़ता है तो यह परिस्थितियां विषम साबित हो सकती हैं.
एकत्र हुए ग्रामीण पर बोला हमला
सोमवार सुबह तकरीबन 8 बजे किसी राहगीर ने शारदा सागर डैम की सर्विस लेन की झाड़ियों में छुपे बाघ को देखा. जिसके बाद बाघ के आबादी के बीच पहुंच जाने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. समय बीतने के साथ ही साथ वहां पर तमाशबीन ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई. इसी बीच में झाड़ियों में बैठे हुए बाघ ने 40 वर्षीय सुजीत रॉय पर हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण को गंभीर चोटें आयी हैं. हाल फिलहाल घायल का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
टाइगर रिजर्व के डिप्टी एसपी बोले
पूरे मामले में अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि शारदा सागर डैम की सर्विस रोड पर बाघ की चहलकदमी की सूचना प्राप्त हुई है. इलाके में टीमों को निगरानी करने के निर्देश दिए गे हैं. वहीं, ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया है.
Tags: Local18, Pilibhit news, Tiger attack, Tiger reserve news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed