सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो अब आसमान से चालान काटेगी देहरादून पुलिस जानें कैसे
सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो अब आसमान से चालान काटेगी देहरादून पुलिस जानें कैसे
Dehradun Traffic Police: देहरादून यातायात पुलिस अब ड्रोन के माध्यम से आसमान से शहर के वाहन चालकों पर नजर रख रही है. इसके साथ ड्रोन के ही सहारे ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- हिना आज़मी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यातायात पुलिस (Dehradun Traffic Police) अब ड्रोन के माध्यम से आसमान से शहर पर पैनी नजर रख रही है. अगर आप देहरादून शहर में कोई भी यातायात नियम तोड़ते हैं, तो आपका चालान आसमान में उड़ रहे ड्रोन के माध्यम से काट दिया जाएगा. ड्रोन तकनीक का इस तरह से इस्तेमाल करने वाला देहरादून देश का पहला जिला बन गया है.
बता दें कि राजधानी देहरादून में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बन गया है, जिसके चलते न सिर्फ छात्रों को परेशानी होती है बल्कि नौकरी पर जाने वाले लोग भी देरी से ऑफिस पहुंचते हैं. वहीं, मरीजों के लिए भी कई बार यह जाम मुसीबत का सबब बन जाता है. देहरादून एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून यातायात पुलिस ने ideaForge कंपनी के साथ मिलकर ड्रोन तकनीक से देहरादून में एक व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत देहरादून शहर पर ड्रोन के माध्यम से यातायात पुलिस नजर रख रही है ताकि शहर के प्रत्येक जंक्शन को सुधारा जा सके.
एसपी अक्षय कोंडे ने आगे बताया कि देहरादून में नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान, टू-व्हीलर में ट्रिपलिंग पर एक्शन या किसी भी नियम को तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई करने में ड्रोन अहम भूमिका निभा रहा है. आने वाले वक्त में ड्रोन से ही अनाउंसमेंट भी किया जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं.
वहीं, ड्रोन के पायलट सौरभ ने इस बारे में कहा कि शहर में ड्रोन के माध्यम से यातायात के नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. अगर कोई व्यक्ति नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करता है, तो ड्रोन के माध्यम से उसका चालान काटा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 150 ऐसे चालान काटे जा चुके हैं. देहरादून शहर में ड्रोन तकनीक को लगातार अपडेट किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Dehradun news, Traffic Department, Traffic Police, Traffic rulesFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 14:56 IST