Gujarat Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Gujarat Congress Candidates List: विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhansabha Chunav 2022) के ऐलान के बाद से ही गुजरात में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी प्रमुख पार्टियां चुनावी मैदान में हैं. इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

Gujarat Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
हाइलाइट्सकांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्टलिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया का नाम भी शामिल89 सीटों पर 1 दिसंबर और 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को नतीजे नई दिल्ली. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया का नाम प्रमुख है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोढवाडिया को पोरबंदर से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल और गांधीधाम से भरत वी. सोलंकी को टिकट दिया गया है. गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. बाकि की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आठ दिसंबर को मतगणना होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Congress, Delhi news, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 23:53 IST