राजनाथ ने 17 महीने पहले कर दिया काम फिर कहां अटकी जवानों के हित से जुड़ी फाइल
India Defence News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तकरीबन 17 महीने पहले जवनों के फाइनेंशियल हित से जुड़े प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी, पर यह फाइल अभी भी धूल फांक रही है. इससे सबसे ज्यादा ट्रेनिंग करने वाले जवानों को नुकान हो रहा है.
