होली पर तुगलकी फरमान आप CM हैं या निजाम जबरन रंग लगाने पर रोक से भड़की BJP
तेलंगाना सरकार ने होली पर हैदराबाद में जबरन रंग लगाने और समूह में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है. बीजेपी नेता राजा सिंह ने इसे "तुगलकी फरमान" कहकर सीएम रेवंत रेड्डी को "9वां निजाम" करार दिया.
