Dahegam Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Dahegam Assembly Election Result 2022: दहेगाम विधानसभा चुनाव (Dahegam Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस क्षेत्र के चुनाव परिणाम पर सभी की नजर टिकी है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे. गांधीनगर जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं और दहेगाम इसी जिले में शामिल हैं.

Dahegam Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Dahegam Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. दहेगाम गांधीनगर जिले में शामिल है. गांधीनगर में 5 विधानसभा सीटें हैं. यहां भाजपा ने चौहाण बलराजसिंह कल्याणसिंह (CHAUHAN BALRAJSINH KALYANSINH) को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस से चौहाण वखतसिंह अमरसिंह (CHAUHAN VAKHATSINH AMARASINH) मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी से सुहाग पंचाल (SUHAG PANCHAL) के बीच चुनावी मुकाबला है. दहेगाम सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर कुल 50.88 फीसदी मतदान में भाजपा के चौहान बलराजसिंह कल्याणसिंह ने कांग्रेस के राठौर कामिनीबा भूपेंद्र सिंह को करीब 10,860 मतों से पराजित किया था. चौहान बलराज को 74,445 वोट हासिल हुए थे. कांग्रेस को 63,585 वोट मिले थे. वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां बीजेपी को 50.88 फीसद और कांग्रेस को 43.46 फीसद वोट मिले थे. इस चुनाव में 2012 के मुकाबले 4.04 फीसद वोटों का नुकसान हुआ था. करीब 2,20, 800 लाख वोटर डालेंगे वोट दहेगाम विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की कुल संख्‍या 220800 लाख है. इनमें से 1,11,942 पुरुष और 1,08,843 महिला मतदाता हैं. 15 अन्य मतदाता हैं. 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई दहेगाम गुजरात की दहेगाम विधानसभा सीट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. यह यह करीब डेढ़ दशक पहले यानि साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस सीट के आंकड़े बताते हैं कि यहां एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी जीत दर्ज करती आई है. साल 2012 के चुनाव में कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने जीत दर्ज की थी. उनको 61,043 वोट हासिल हुए थे, जबकि भाजपा के ठाकुर रोहित चंदू को दूसरे स्थान पर रहते हुए 58,746 वोट मिले थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Election Result 2022, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:14 IST