दिल्ली में RSS मुख्यालय को मिला CISF का सुरक्षा घेरा हाईटेक हथियारों से लैस जवान तैनात

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा कवर के मानदंडों के अनुसार दिल्ली के झंडेवालान में आरएसएस मुख्यालय केशव कुंज की सुरक्षा में विशेष रूप से प्रशिक्षित सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया है.

दिल्ली में RSS मुख्यालय को मिला CISF का सुरक्षा घेरा हाईटेक हथियारों से लैस जवान तैनात
नई दिल्ली. दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का सुरक्षा कवर मिल गया है. यहां अत्याधुनिक हथियारों से लैस सीआईएसएफ कर्मियों को इमारत के परिसर में तैनात किया गया है. सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा कवर के मानदंडों के अनुसार दिल्ली के झंडेवालान में आरएसएस मुख्यालय केशव कुंज की सुरक्षा में विशेष रूप से प्रशिक्षित सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नागपुर में आरएसएस मुख्यालय और आरएसएस प्रमुख मोहन बागवत को पहले से ही सीआईएसएफ की सुरक्षा प्राप्त है. भागवत को जेड-प्लस सिक्युरिटी मिली हुई है. सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा चिंताओं से जुड़ी विभिन्न खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है. दरअसल सुरक्षा को लेकर तय मानदंडों के अनुसार, किसी संभावित आतंकवादी हमले या तोड़फोड़ की आशंका को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई आकलन रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय (एमएचए) की समीक्षा के बाद किसी भी व्यक्ति या स्थापना को केंद्रीय सुरक्षा कवर मिलता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CISF, Delhi news, MHA, Mohan bhagwat, RSSFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 08:02 IST