राजू पाल सिंह: वो विधायक जिनका दिनदहाड़े हुआ मर्डर 5KM तक दौड़ाकर मारी गोली

Raju Pal Murder Story: बसपा विधायक राजू पाल सिंह की हत्‍या को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौजूदा एमएलए को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी गई, पर बचाने वाला कोई नहीं था. अब उन्‍हीं राजू पाल की पत्‍नी और सपा विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार को धन्‍यवाद दिया है.

राजू पाल सिंह: वो विधायक जिनका दिनदहाड़े हुआ मर्डर 5KM तक दौड़ाकर मारी गोली