पायलटों की 10 घंटों से अधिक ड्यूटी पर भड़का DGCA एयर इंडिया को लगाई फटकार

Air India News: डीजीसीए ने एयर इंडिया को मनमानी करने पर फटकार लगाई है. दरअसल, 12 जून को अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया को पश्चिमी देशों की फ्लाइट सर्विस के लिए पायलटों को 10 घंटे से ज्यादा ड्यूटी में छूट दी गई है. हालांकि, जांच में पाया गया है कि एयर इंडिया एफडीटीएल, जिसे फ्लाइट ड्यूटी समय सीमा, के नियमों का उल्लंघन कर रही है.

पायलटों की 10 घंटों से अधिक ड्यूटी पर भड़का DGCA एयर इंडिया को लगाई फटकार