बिहार में खुलेआम घूम रहा है शिकारी मगरमच्‍छ रात में मवेशियों को बना रहा निवाला दहशत में लोग

Crocodile in Village: बरियारपुर प्रखंड के बंगाली टोला, रघुनाथपुर, कल्याणपुर और घोरघट इलाके में बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया, ऐसे में बाढ़ में बहकर आया मगरमच्छ गांव में आ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह मगरमच्‍छ मौका पाकर रात में छोटे मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. मगरमच्छ कभी आम के बगीचा में तो कभी बाढ़ के पानी में खुलेआम ग्रामीणों को दिख रहा है.

बिहार में खुलेआम घूम रहा है शिकारी मगरमच्‍छ रात में मवेशियों को बना रहा निवाला दहशत में लोग
मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया. गंगा नदी का जलस्‍तर बढ़ने से मुंगेर और आसपास के कई इलाके जलमग्‍न हो गए. खेतों के साथ ही घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया. इसके साथ ही एक चौंकाने वाली घटना भी हुई है. गंगा नदी के कारण आए बाढ़ के साथ ही एक मगरमच्‍छ भी ग्रामीण इलाकों में घुस आया है. खतरनाक मगरमच्‍छ खुले में घूम रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह मगरमच्‍छ छोटे-छोटे मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है. खतरनाक जीव के इस तरह से खुले में घूमने से लोगों में भी भय का आलम है. डर इस बात का भी है कि मगरमच्‍छ कहीं इंसानों पर भी न हमला कर दे. पिछले कुछ दिनों से मुंगेर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. हालांकि, अब गांगा नदी का जलस्‍तर कम होने से बाढ़ का पानी उतरने लगा है. इसके बावजूद बरियारपुर प्रखंड के बाद पीड़ित गांव के लोग भयभीत हैं. दरअसल, बाढ़ में बहकर एक मगरमच्छ ग्रामीण इलाकों में आ गया है. बरियारपुर प्रखंड के बंगाली टोला, रघुनाथपुर, कल्याणपुर और घोरघट इलाके में बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया, ऐसे में बाढ़ में बहकर आया मगरमच्छ गांव में आ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह मगरमच्‍छ मौका पाकर रात में छोटे मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. मगरमच्छ कभी आम के बगीचा में तो कभी बाढ़ के पानी में खुलेआम ग्रामीणों को दिख रहा है, जिसका ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया है. क्‍या आपने कभी 150 किलो का 12 फीट लंबा मगरमच्‍छ देखा है? वन विभाग ने 10 दिन की मशक्‍कत के बाद पकड़ा  ऐसा पहली बार नहीं हुआ मुंगेर में पहली बार मगरमच्‍छ दिखा है, ऐसी बात नहीं है. इससे पहले भी मुंगेर से लगते गंगा के तटीय इलाकों में मगरमच्छ दिख चुका है. बाढ़ का पानी कम होने के बाद अब मगरमच्छ गांवों तक आ गाय है और ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बंगाली टोला निवासी भादो मंडल ने बताया की बाढ़ के पानी से बचने के लिए ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर आ गए हैं. उन्‍होंने बताया कि मवेशियों को वहीं पर बांधा जाता है. मगरमच्छ रेलवे ट्रैक तक बाढ़ के पानी के साथ आ गया है. बहियार में मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. ग्रामीण भयभीत ग्रामीण मगरमच्‍छ के गांवों में आने से काफी भयभीत हैं. जिला परिषद सदस्य दुर्गेश सिंह ने बताया कि बरियारपुर के ग्रामीण काफी भयभीत हैं की उनके इलाके में मगरमच्छ बाढ़ के पानी के साथ घुस गया है. इस बात की जानकारी उनके द्वारा अधिकारियों को दे दिया गया है, पर ग्रामीणों का डर अभी भी खत्म नहीं हो पा रहा है. मगरमच्‍छ ग्रामीणों के मवेशियों को निवाला बना रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Munger news, OMG NewsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 07:51 IST