इकोनॉमी ओलंपिक वर्ल्‍ड कप देश के नाम संदेश में क्‍या बोलीं राष्‍ट्रपति

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्‍होंने विश्‍वास दिलाया कि इस गति से भारत जल्‍द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने वाला है. उन्‍होंने पेरिस ओलंपिक और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की भी बात की.

इकोनॉमी ओलंपिक वर्ल्‍ड कप देश के नाम संदेश में क्‍या बोलीं राष्‍ट्रपति
हाइलाइट्स राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी सरकार के काम गिरवाए. पेरिस ओलंपिक में टीम के प्रदर्शन पर राष्‍ट्रपति ने बात की. टी20 वर्ल्‍ड जीतने वाली टीम का जिक्र भी राष्‍ट्रपति के भाषण में हुआ. नई दिल्‍ली. इंडिपेंडेंस डे 2024 से एक दिन पहले बुधवार रात को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के नाम संदेश दिया. इस मौके पर उन्‍होंने देश की मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था के अलावा हाल ही में खत्‍म हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट की जमकर तारीफ की. महीने भर पहले टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज की धरती पर जीते टी20 वर्ल्‍ड कप का जिक्र भी राष्‍ट्रपति ने अपने भाषण के दौरान किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन में खेलों के क्षेत्र में बीते एक दशक में हुई तरक्‍की का श्रेय पीएम मोदी की सरकार को दिया. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों ने वैश्विक मंच पर शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी हालिया उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी. ’’ राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत की अर्थव्‍यवस्‍था की तेज गति पर अपनी बात रखी. बताया गया कि साल 2020-21 और 2023-24 के बीच 8% की औसत वार्षिक जीडीपी वृद्धि दर रही. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में उभरकर सामने आया. उन्होंने कहा कि देश जल्द दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्‍यवस्‍था में शुमार होगा. पेरिस ओलंपिक… पेरिस ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते जिसमें एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं. भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एकमात्र सिलवर मेडलिस्‍ट रहे. पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल के अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्‍स टीम (सरबजोत सिंह के साथ) में ब्रॉन्‍ज  मेडल जीतकर आजादी के बाद ओलंपिक के एक ही चरण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं. यह भी पढ़ें:- फेमस शिल्‍पकार अरुण योगीराज… US जाना चाहते थे, पर नहीं मिला वीजा, राम मंदिर से क्‍या है कनेक्‍शन? क्रिकेट टीम को सलाम… राष्ट्रपति ने भारतीय क्रिकेट टीम की हाल में टी20 विश्व कप जीत का जिक्र किया जिसने देश भर के प्रशंसकों को खुशी प्रदान की. इस जीत ने टीम को 11 साल में पहली आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. इसके बाद मुंबई में एक भव्य विजय परेड का आयोजन किया गया जिसमें हजारों समर्थक शामिल हुए. भारत में शतरंज के बढ़ते दबदबे पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने डी गुकेश और आर प्रज्ञानानंदा जैसे युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियों की प्रशंसा की और सुझाव दिया कि उनकी सफलता ‘शतरंज में भारतीय युग’ की शुरुआत है. बैडमिंटन, टेनिस… उन्होंने कहा कि भारतीय युवा खिलाड़ी बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों में भी प्रगति कर रहे हैं जिससे अगली पीढ़ी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित हो रही है. मुर्मू ने कहा, ‘‘बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों में हमारे युवा विश्व मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं. उनकी उपलब्धियों ने अगली पीढ़ी को भी प्रेरित किया है.’’ Tags: 2024 paris olympics, Draupadi murmu, Icc T20 world cup, Independence dayFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 22:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed