OMG! 5 साल पहले सांप के काटने से हुई थी मौत अब महिला ने बेटे को जिंदा खोजने का किया दावा

Bihar News: सुनीता देवी ने बताया कि वर्ष 2017 में सांप के काटने से उनके पांच वर्षीय बेटे कृष्ण कुमार की मौत हो गई थी, लेकिन अब वो बच्चा उन्हें जिंदा मिला है. उन्होंने अपने बच्चे को पहचान लिया है और उसे अपने पास ले आई हैं. बच्चे के शरीर पर मौजूद निशान व नाक के पास मस्सा से महिला यह दावा कर रही हैं कि वो बच्चा उनका है

OMG! 5 साल पहले सांप के काटने से हुई थी मौत अब महिला ने बेटे को जिंदा खोजने का किया दावा
छपरा. बिहार के छपरा (Chhapra) में एक महिला के अजीबोगरीब दावा करने का मामला सामने आया है. महिला का दावा है कि पांच साल पहले सांप के काटने से उनके बेटे की मौत (Snakebite Death) हो गई थी, वो बच्चा उसे अब जिंदा मिला है. महिला ने अपने बच्चे को पहचान लिया है और उसे अपने पास ले आई है. घटना सरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के हरिंद्र महतो के पांच साल के बेटे कृष्ण कुमार को वर्ष 2017 में जहरीले सांप ने काट लिया था. इसके बाद उसे मृत समझ कर गंडक नदी में केले के पेड़ के तने के साथ नाम और पता लिख जल प्रवाहित कर दिया गया था. कृष्ण कुमार की मां सुनीता देवी का दावा है कि अब वो ही बच्चा जिंदा हो कर घर लौट आया है. उन्होंने बताया कि पांच साल पहले वो पीपल के पेड़ के पास खेल रहा था तभी वहां उसे सांप ने काट लिया था. उसे मृत समझ गंडक नदी में केले के तने के ऊपर रख कर नदी में प्रवाह कर दिया गया था. बाद में किसी ने उन्हें यह सूचना दी कि बच्चा जिंदा है, तभी से खोजबीन की जा रही थी. मंगलवार को इसुआपुर के विशुनपुरा से सूचना आयी कि वो बच्चा यहां है तो सुनीता देवी वहां जाकर बच्चे को अपने साथ घर ले आई. बच्चे के शरीर पर मौजूद निशान व नाक के पास मस्सा से सुनीता देवी दावा कर रही हैं कि वो बच्चा उनका है जिसे मृत समझ कर जल प्रवाहित कर दिया गया था. बच्चा अपना नाम स्पष्ट नहीं बता पा रहा है जिससे माना जा रहा है कि वो मंदबुद्धि है. इस बीच, मृत बच्चे के जीवित होकर वापस लौट आने की खबर से उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. वो इस घटना को चमत्कारिक बता रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Chhapra News, OMG News, SnakebiteFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 19:35 IST