तिहाड़ में बिना स्‍थाई पद बनाए हटा दिए गए एडहॉक लॉ ऑफिसर HC पहुंचा मामला

Delhi News Today: दिल्ली हाईकोर्ट में तिहाड़ जेल के अस्थायी कानून अधिकारियों को हटाने पर अवमानना ​​मामले को पुनर्जीवित करने की याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता अमित साहनी ने न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगाया है.

तिहाड़ में बिना स्‍थाई पद बनाए हटा दिए गए एडहॉक लॉ ऑफिसर HC पहुंचा मामला