Rishikesh: भगवान शिव के धाम में चंद्रमा को श्राप से मिली थी मुक्ति जानें अनोखी कहानी
Rishikesh: भगवान शिव के धाम में चंद्रमा को श्राप से मिली थी मुक्ति जानें अनोखी कहानी
Shree Chandreshwar Mahadev Temple Rishikesh: ऋषिकेश में चंद्रभागा स्थित गंगा तट के नजदीक चंद्रेश्वर महादेव मंदिर है. इस मंदिर में हर रोज काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. वहीं, इस मंदिर से कई तरह की मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं.
रिपोर्ट: शिवम सक्सेना
ऋषिकेश. उत्तराखंड के ऋषिकेश में चंद्रभागा स्थित गंगा तट के नजदीक बना चंद्रेश्वर महादेव मंदिर (Chandreshwar Mahadev Temple Rishikesh) श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. मान्यता है कि इस मंदिर में चंद्रमा ने 10 हजार वर्षों तक तपस्या की थी. जिसके बाद यहां चंद्रमा को दक्ष प्रजापति के श्राप से मुक्ति मिली थी. इसके साथ ही भगवान शिव ने इस स्थान पर चंद्रमा को अपने शीश पर धारण किया था.
चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के महंत चन्द्रमोहन गिरी ने बताया कि इस मंदिर की पौराणिक कथा स्कन्द पुराण में भी वर्णित है. स्कन्द पुराण के अनुसार, दक्ष की 27 पुत्रियों के साथ चंद्रमा का विवाह हुआ था, जिनमें चंद्रमा रेवती को ज्यादा प्रेम करते थे. इसके बाद सभी ने दक्ष से शिकायत की और दक्ष क्रोधित हो उठे और चंद्रमा को कुष्ठ रोग का श्राप दे दिया. फिर चंद्रमा श्राप से मुक्ति पाने के लिए भटकते हुए इस स्थान पर गंगा तट के समीप पहुंचे और भगवान शिव की आराधना शुरू की. करीब 10 हजार वर्ष तक तपस्या करने के बाद भगवान शिव चंद्रमा की तपस्या से प्रसन्न हुए और दर्शन दिए. इसके बाद भगवान शिव ने चंद्रमा को श्राप से मुक्त कर अपने मस्तक पर विराजित किया.
स्वयंभू शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं भगवान शंकर
महंत गिरी ने बताया कि भगवान शिव का यह मंदिर अद्भुत है. यहां भगवान स्वयंभू शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं. इसके साथ मंदिर परिसर में माता भुवनेश्वरी का मंदिर है और यहां बड़ और पीपल के वृक्ष भी हैं. यहां स्वामी विवेकानंद भी भगवान शिव की तपस्या कर चुके हैं. जबकि यहां आकर भगवान शिव की आराधना करने से सभी दुखों का निवारण होता है. इसके अलावा श्रावण मास सहित शिवरात्रि और अन्य दिनों में यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
चंद्रेश्वर महादेव मंदिर कैसे पहुंचे?
ऋषिकेश के चंद्रभागा में गंगा नदी के तट के किनारे भगवान शिव का मंदिर चंद्रेश्वर महादेव स्थित है. ऋषिकेश बस स्टैंड से एक किमी की दूरी पर चंद्रेश्वर नगर में महादेव का सिद्धपीठ मंदिर स्थापित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Hindu Temples, Lord Shiva, Rishikesh newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 10:37 IST