नापाक इंडो- चाइनीज मॉड्यूल का भंडाफोड़ चीन में बने 14 हजार से ज्यादा अवैध चाकू बरामद

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डिलीवरी बॉय की मोटरसाइकिल से गिरे बैग के बाद पुलिस को मिले सुराग जिसके आधार पर पुलिस ने एक के बाद एक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नापाक इंडो- चाइनीज मॉड्यूल का भंडाफोड़ चीन में बने 14 हजार से ज्यादा अवैध चाकू बरामद
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने चीन में बने 14000 से ज्यादा चाकू बरामद किए हैं. ये अवैध बटन दार चाकू हैं. इस मामले में साउथ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. दरअसल कुछ दिनों पहले एक डिलीवरी बॉय की मोटरसाइकिल से एक बैग गिर गया था जिसमें अवैध चाकू थे. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार डिलीवरी बॉय के पास से जो पैकेट गिरे थे वो मालवीय नगर इलाके की एक कुरियर कंपनी के थे. इसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने दो आरोपियों साहिल और सीम को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों ही एक गोदाम में मौजूद थे. बड़ी संख्या में बरामद हुए चाकू जिस गोदाम से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया वहां पर बड़ी संख्या में चाकू बरामद किए. सभी चाकू बटन से चलने वाले बताए गए हैं. दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने माय स्टाइल नामक एक कंपनी बना रखी है. इस कंपनी के जरिए वे ऑनलाइन चाकू की बिक्री करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वे मोहम्मद यूसुफ नामक एक व्यक्ति के लिए काम करते हैं. सदर बाजार से भी जुड़े तार मामले में जब दिल्‍ली पुलिस ने गहन पड़ताल की तो मामले के तार सदर बाजार तक भी पहुंचे. यहीं से पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस को पड़ताल के दौरान पता चला कि चौथा आरोपी मयंक कस्टम विभाग को गलत तथ्य पेश कर भारत में चाकू आयात करता था. ये सभी चाकू चीन से आयात किए जाते थे. पुलिस ने बताया कि सभी चाकू चीन में बनाए गए हैं. पुलिस के अनुसार ये एक नापाक इंडो चाइनीज माड्यूल है जो भारत में बिक्री के लिए चीन से प्रतिबंधित बटन वाले चाकू थोक में आयात कर रहा था. इस मामले में पूरा कारोबार ऑनलाइन किया जा रहा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 18:53 IST