महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार देवेंद्र फडणवीस का दावा- नए चेहरों को मिलेगी जगह
महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार देवेंद्र फडणवीस का दावा- नए चेहरों को मिलेगी जगह
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दावा किया है कि जल्द राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ज्यादातर नए मंत्री राज्य मंत्री होंगे. बता दें कि फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत 18 कैबिनेट मंत्री हैं.
हाइलाइट्समहाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयानफडणवीस ने कहा- जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तारज्यादातर नए मंत्री राज्य मंत्री होंगे- देवेंद्र फडणवीस
मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा. अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर नए मंत्री राज्य मंत्री होंगे. जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. मालूम हो कि फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत 18 कैबिनेट मंत्री हैं.
शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के 9 और सहयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 9 मंत्री हैं. शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की उद्धव ठाकरे नीत गठबंधन सरकार गिर गई थी और 30 जून को वर्तमान सरकार अस्तित्व में आई थी.
सिर्फ एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने ली थी शपथ
मालूम हो कि 30 जून को केवल एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली थी और 9 अगस्त को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया गया था. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में 43 तक मंत्री हो सकते हैं. जब फडणवीस से पूछा गया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का बहुप्रतीक्षित चुनाव कब होगा तब उन्होंने कहा कि यह अदालत को तय करना है. वह बीएमसी चुनाव और ओबीसी राजनीतिक कोटे को लेकर अदालत में दायर की गई याचिकाओं का परोक्ष रूप से जिक्र कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: उद्धव गुट का दावा- शिंदे खेमे के 22 MLA नाखुश, BJP में जल्द होंगे शामिल
भाजपा नेता ने इस बात पर सहमति जताई कि बीएमसी जैसे महत्वपूर्ण निकाय को लंबे समय तक एक प्रशासक के नियंत्रण में रखना ठीक नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra News, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 22:27 IST