राजस्थान में युवक को पलंग पर बांधकर जमकर पीटा दी ऐसी मौत कि कांप उठी रूह

Dausa News : दौसा जिले के राहुवास थाना इलाके के जगनेर गांव में एक युवक को चारपाई से बांधकर इस कदर पीटा गया कि उसकी जान ही निकल गई. बताया जा रहा है कि युवक किसी लड़की से मिलने के लिए जगनेर गांव आया था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

राजस्थान में युवक को पलंग पर बांधकर जमकर पीटा दी ऐसी मौत कि कांप उठी रूह
दौसा. दौसा जिले के राहुवास थाना इलाके के जगनेर गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक को चारपाई से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया. बाद में उसे करंट लगाने की भी कोशिश की गई. परिजनों का आरोप है उसे जबरन जहर भी पिलाने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि हत्या का शिकार हुआ युवक किसी लड़की से मिलने के लिए जगनेर गांव में गया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्ट नहीं है. उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और बाद में पीट-पीटकर मार डाला. इस मसले को लेकर शनिवार को दिनभर दौसा में घमासान मचा रहा. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को करीब 12 बजे प्रेमपुरा गांव का रहने वाला लल्लू राम मीणा जगनेर गांव में एक मकान में घुस गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने लल्लूराम मीणा को पकड़कर चारपाई पर बांध दिया. फिर उसकी जमकर पिटाई की गई. इस बीच किसी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर राहुवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने चारपाई पर बंधे लल्लूराम मीणा को खोलकर उसे राहुवास अस्पताल में भिजवाया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत वहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे दौसा रेफर कर दिया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वारदात का पता चलने पर लल्लूराम के परिजनों को होश उड़ गए. शनिवार को सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण राहुवास थाने पहुंचे. वहां उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और दिनभर धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग की थी कि मृतक के परिजनों को 25 लख रुपये का मुआवजा दिया. इसके साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए. दिनभर के हंगामे के बाद शाम को हुआ पोस्टमार्टम उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया. तब जाकर परिजन शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सहमत हुए. आखिरकार शाम को शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल का कहना है कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. लल्लूराम मीणा जगनेर गांव क्यों आया था इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. Tags: Dausa news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 14:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed