नवरात्रि के पहले दिन कैसा रहेगा दिल्ली NCR का मौसम AQI पर आया बड़ा अपडेट
नवरात्रि के पहले दिन कैसा रहेगा दिल्ली NCR का मौसम AQI पर आया बड़ा अपडेट
Delhi Weather Update: दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता काफी कम हो चुका है. नवरात्रि में दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम के मिजाज को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही पूरे देश में गुरुवार 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है. इन सबके बीच दिल्ली की हवा और मौसम के मिजाज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का ग्राफ धीरे-धीरे ऊपर की ओर जा रहा है. मतलब हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. सर्दियों के मौसम में हर साल दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों को बेहद की खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ता है. दूसरी तरफ, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी दिल्ली के मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है.
मानसून की सक्रियता कम होने के साथ ही मौसम का मिजाज भी बदलता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में बुधवार शाम चार बजे AQI 174 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है. इसका मतलब यह हुआ कि हवा की क्वालिटी एक हद तक ठीक है, लेकिन सांस लेने के लिहाज से ठीक नहीं है. बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
आसमान रहेगा साफ, तापमान 38 के आसपास
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि राजधानी में दिन में आसमान साफ रहा जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार को आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.
Tags: Delhi AQI, Delhi pollution, Delhi weather, IMD forecastFIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 21:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed