केजरीवाल कैसे मारेंगे चौका BJP अबकी नहीं छोड़ेगी मौकाप्लानिंग तो जान लीजिए
केजरीवाल कैसे मारेंगे चौका BJP अबकी नहीं छोड़ेगी मौकाप्लानिंग तो जान लीजिए
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल को घेरने के लिए इस बार भाजपा बड़ी प्लानिंग में है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कैंडिडेट को लेकर भाजपा अभी से ही तैयारी में जुट चुकी है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मुनादी अभी नहीं हुई है, मगर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. अभी से ही सियासी दांव-पेच शुरू हो गए हैं. भाजपा जहां दिल्ली में कमल खिलाने की कोशिश में है, वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सत्ता बचाए रखने की जुगत में. यही वजह है कि अभी से फिल्डिंग होने लगी है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैलाश गहलोत का आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ना, अरविंद केजरीवाल के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं. इस बीच अरविंद केजरीवाल के सामने भाजपा अपनी तरकश से कौन-कौन से तीर निकालेगी, इसकी प्लानिंग और तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है.
पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को अपने कामों पर भरोसा है. उसे यकीन है कि वह दिल्ली की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी. वहीं, भाजपा को उम्मीद है कि वह दिल्ली में दशकों का सूखा खत्म करेगी. इसमें कोई शक नहीं कि अरविंद केजरीवाल पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. हालांकि, भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, यह अभी तय नहीं है. लेकिन, आम आदमी पार्टी को कमजोर करने के लिए भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. इसमें सबसे खास सीट है नई दिल्ली की विधानसभा की. इस सीट से अरविंद केजरीवाल लगातार जीतते आए हैं.
केजरीवाल का दिखता रहा है जलवा
अरविंद केजरीवाल इस सीट पर साल 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीत चुके हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि 2014 और 2019 में नई दिल्ली की लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आई थी. लेकिन, इस सीट पर जब विधानसभा के चुनाव हुए तो भाजपा उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के सामने टिक नहीं सके. भाजपा ने साल 2015 में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नुपुर शर्मा को मैदान में उतारा था और साल 2020 के चुनाव में सुनील कुमार यादव को. लेकिन, दोनों बार अरविंद केजरीवाल जीतने में कामयाब रहे.
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ क्या प्लान
सूत्रों का दावा है कि अरविंद केजरीवाल एक बार फिर अपनी सुरक्षित सीट नई दिल्ली से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अगर ऐसा होता है तो वह चौथी बार इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. अरविंद केजरीवाल जहां जीत का चौका मारने के लिए मैदान में होंगे, वहीं भाजपा इस सीट पर केजरीवाल को मात देना चाहेगी. इसके लिए भाजपा मजबूत उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में है. भाजपा का एक वर्ग चाहता है कि केजरीवाल के सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को विधानसभा चुनाव में उतारा जाए.
भाजपा के पास कई प्लान
वहीं, नई दिल्ली से 2024 में लोकसभा का चुनाव जीतने वाली बांसुरी स्वराज भी भाजपा के लिए एक विकल्प है. बांसुरी स्वराज की पकड़ युवाओं और महिलाओं में काफी ज्यादा है और वह दिल्ली के विभिन्न मुद्दों पर आम आदमी पार्टी पर हमलावर भी रहीं हैं. इसके अलावा तीन बार लोकसभा का चुनाव जीतने चुके मनोज तिवारी को भी भाजपा केजरीवाल के सामने उतार सकती है. कहा यह भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिन सांसदों का टिकट काटा गया था, उन्हें विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट दिया जाएगा. (इनपुट आईएएनएस से)
Tags: AAP Government, Arvind kejriwal, Assembly elections, Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 15:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed