वायरल हुआ टीचर के पढ़ाने का स्‍टाइल गुलजार ने कर दिया शेयर भड़के यूजर

Teacher Viral video: कभी कभी कुछ टीचर्स बच्‍चों को समझाने में इतने रम जाते हैं कि उन्‍हें कुछ ध्‍यान नहीं रहता. उनका लक्ष्‍य कैसे भी करके बच्‍चों को समझाना पढ़ाना होता है. ऐसी ही एक महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद इस टीचर की हर तरफ चर्चा हो रही है.

वायरल हुआ टीचर के पढ़ाने का स्‍टाइल गुलजार ने कर दिया शेयर भड़के यूजर
Teacher Viral video: यह महिला टीचर क्‍लास में बच्‍चों को मात्राएं समझाने के लिए ऐसा यूनिक स्टाइल अपना रही है कि गुलजार जैसे बड़े गीतकार से भी नहीं रहा गया और उन्‍होंने उस महिला टीचर का वीडियो अपने सोशल मीडिया तक पर शेयर कर दिया. जिसके बाद लोग उस पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कई यूजर तो इस टीचर पर नाराज होने लगे और उन्‍होंने गुलजार तक को नसीहत दे दी. जबकि कई यूजर्स ने इस महिला टीचर के स्‍टाइल की जमकर सराहना की. वायरल वीडियो में क्‍या कर रही है महिला टीचर वायरल वीडियो में महिला टीचर बच्‍चों को डांस करके बिल्‍कुल अनोखे अंदाज में बच्‍चों को आ की मात्रा, बड़ी ई की मात्रा, छोटी इ की मात्रा के बारे में समझा रही है. वह इस दौरान खूब झूम रही है. कभी वह अपने हाथ पैरों के पास ले जा रही है, तो कभी अपने सिर पर और इस बिल्‍कुल अलग अंदाज में बच्‍चों को मात्राएं पढ़ा रही है. वह जैसे जैसे बच्‍चों को मात्राओं के बारे में बोल रही है. बच्‍चे भी उसके साथ उसका उच्‍चारण कर रहे हैं, हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है. इस वीडियो पर अंग्रेजी में टीचर खूश्‍बू लिखा है. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि यह वीडियो किसी सरकारी स्‍कूल का ही है, जहां टीचर क्‍लास में छोटे बच्‍चों को मात्राएं पढ़ा रही है. गुलजार ने क्‍या लिखा गीतकार गुलजार ने इस महिला टीचर के पढ़ाने की स्‍टाइल की सराहना करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर शेयर किया है. गुलजार ने लिखा- ‘बच्चों को मात्राएं समझाने वाला यूनिक स्टाइल, बच्चों को समझाने के लिए कभी-कभी हमें भी बच्चा बनना पड़ता है. गुलजार के शेयर करते ही इस वीडियो को चार हजार से अधिक लोगों ने जहां लाइक किया वहीं 976 लोगों ने शेयर किया. लोग सीखाने लगे तरीका गुलजार की पोस्‍ट पर कई ऐसे कमेंट्स आए, जिसमें कुछ यूजर्स ने महिला टीचर पर को लेकर सवाल खड़े कर दिए, वहीं कुछ यूजर्स ने अपने कमेंट में टीचर के पढ़ाने के तरीके की सराहना की. एक्‍स यूजर वेणु ने लिखा कि पढ़ाने की अच्छी पद्धति है, पर महिला उ और ऊ को एक जैसा उच्चारण कर रही है. इसी यूजर ने दूसरे कमेंट में लिखा- छोटी “ए” और बड़ी “ए “होती ही नहीं हिंदी में ना ही बड़ी “ओ” या छोटी “ओ” होती है. पढ़ाने का तरीका अच्छा है, पर सही पढ़ाए! इसी तरह राधेमोहन तिवारी ने कमेंट किया कि बडा़ अ की मात्रा??? आ. कमल211969 नाम के यूजर ने तो गुलजार को ही नसीत दे डाली लिखा- ‘अरे दद्दू आप भी आ गए रील वालो के झासे में, आपने ध्यान दिया टीचर जी का ध्यान अपने मोबाइल से बनाए जा रहे रील पर था. उसके केमरे पर.’ हालांकि बाकी तमाम ऐसे यूजर्स हैं जिन्‍होंने टीचर की खूब सराहना की है. Tags: Education, Education news, Lyricist Gulzar, Teacher, Teacher jobFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 15:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed