अग्निपथ योजना समेत कौन सी हैं वो 9 मांगें जिनको लेकर किसान कर रहे महापंचायत
अग्निपथ योजना समेत कौन सी हैं वो 9 मांगें जिनको लेकर किसान कर रहे महापंचायत
Kisan Mahapanchayat News: पुलिस ने ट्वीट कर वाहन चालकों से किसानों की महापंचायत के कारण टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ रोड, अशोक रोड, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्किल, बाबा खड़ग सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग से यात्रा करने से बचने को कहा है.
हाइलाइट्स पुलिस ने बताया कि जंतर मंतर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है किसानों की 9 मांगों में से एक मांग अग्निपथ योजना वापस लेने की भी है.
जंतर मंतर पर किसानों के संगठन द्वारा बुलाई गई ‘महापंचायत’ के चलते सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली की सीमाओं पर सोमवार को भारी जाम लग गया. ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने बताया कि राजधानी में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है और पुलिस कर्मियों को ‘सतर्क’ रहने को कहा गया है. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमने पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं ताकि कानून एवं व्यवस्था बनी रहे और जान और माल को कोई नुकसान न पहुंचे.
पुलिस ने बताया कि जंतर मंतर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और अतिरिक्त अवरोधक लगाए गए हैं. वहां प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हर व्यक्ति की व्यापक तलाशी ली जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
वहीं किसान संगठन इन 9 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं
1). लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ, जेलों में बंद किसानों की रिहाई और नरसंहार के मुख्य दोषी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की जाए.
2). स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार MSP की गारंटी का कानून बनाया जाए.
3). देश के सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाए.
4). बिजली बिल 2022 रद्द किया जाए.
5). गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और गन्ने की बकाया राशि का भुगतान तुरन्त किया जाए.
6). भारत WTO से बाहर आये और सभी मुक्त व्यापार समझौतों को रद्द किया जाए.
7). किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी मुकदमें वापस लिए जाएं.
8). प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बकाया मुआवज़े का भुगतान तुरन्त किया जाए.
9). अग्निपथ योजना वापस ली जाए.
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि आम तौर पर पुलिसकर्मी जंतर मंतर पर तैनात रहते हैं लेकिन सोमवार को हमने ‘महापंचायत’ के देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो सकता है क्योंकि पुलिस ने सीमा चौकियों पर अवरोधक लगाए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं क्योंकि पुलिस हर वाहन की तलाशी ले रही है. यह ‘महापंचायत’ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है.
पुलिस ने बताया कि ‘महापंचायत’ को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर अतिरिक्त जांच चौकियां लगाने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘अतिरिक्त चौकियों के कारण यातायात की रफ्तार धीमी हो गई है. हम स्थिति से निपट रहे हैं। कर्मियों को तैनात किया गया है और जनता को कोई असुविधा पहुंचाए बिना व्यवस्था की जाएगी.’
पुलिस ने ट्वीट कर वाहन चालकों से किसानों की महापंचायत के कारण टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ रोड, अशोक रोड, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्किल, बाबा खड़ग सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग से यात्रा करने से बचने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान संगठन महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं और वे बाहरी जिले से होकर गुजरेंगे, जिसमें गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर भी आता है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस संबंध में टिकरी बॉर्डर, प्रमुख मार्गों, रेल की पटरियों और मेट्रो स्टेशनों पर स्थानीय पुलिस और बाहरी बल की पर्याप्त तैनाती की गयी है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.’
दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर बेरोजगारी को लेकर एक प्रदर्शन में भाग लेने के लिए राजधानी में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है और उन्हें बेरोजगार युवकों से मुलाकात करने नहीं दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi, Delhi news, Kisan MahapanchayatFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 13:37 IST