EXPLAINER: क्या है स्क्रैमजेट इंजन जिससे आसमान में राज करेगा भारत
Scramjet Engine: भारत ने स्क्रैमजेट इंजन की सफल टेस्टिंग की है. इसके साथ ही भारत ऐसा पहला देश् बन गया है, जिसने 1000 सेकेंड तक की टेस्टिंग की बात सार्वजनिक की है. इस मामले में अमेरिका और चीन भी भारत से पीछे है. पाकिस्तान इस टेक्नोलॉजी में कहीं नहीं है.
