दिल्लीवालों पर आने वाली है बड़ी मुसीबत खुफिया रिपोर्ट पर एक्शन की तैयारी
दिल्लीवालों पर आने वाली है बड़ी मुसीबत खुफिया रिपोर्ट पर एक्शन की तैयारी
Kisan Andolan Delhi March: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी रूप देने की मांग को लेकर किसान फिर से दिल्ली की तरफ मार्च करने वाले हैं. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पुख्ता तैयारी करने का दावा किया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली पर नई मुसीबत आने वाली है. उथल-पुथल मचने पर दिल्लीवालों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने इससे निपटने की पुरी तैयारी करने का दावा किया है. दरअसल, पंजाब के किसानों के 6 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी की ओर प्रस्तावित मार्च से पहले दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि वे सिंघू सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी सिंघू सीमा पर सुरक्षाकर्मियों की कोई अतिरिक्त तैनाती नहीं की गई है. एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा, ‘हमने किसानों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च से पहले दिल्ली-चंडीगढ़ हईवे पर सिंघू सीमा पर एक बड़े स्तर पर तैनाती की योजना बनाई है. हम स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं और अगर हमें किसानों के आंदोलन के बारे में कोई खुफिया जानकारी मिलती है, तो उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा.’ अधिकारी ने कहा कि अभी तक सिंघू सीमा पर कोई अतिरिक्त तैनाती नहीं की गई है, लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सिंघू सीमा पर स्थानीय पुलिस की ओर से GRAP-4 उपायों और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए चेक पोस्ट लगाए गए हैं. फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे किसानों ने पहले 13 फरवरी और 21 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च करने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर शंभू और खनौरी में सुरक्षा बलों ने रोक दिया था. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान तब से शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं.
दिल्लीवालों सुन लो, कार-बाइक से निकले तो इसका रखें ख्याल, नहीं तो होगी फजीहत, 2 लाख लोगों के खिलाफ एक्शन
किसानों से आग्रह
बुधवार को हरियाणा के अंबाला जिला प्रशासन ने पंजाब के किसानों से दिल्ली के लिए अपने प्रस्तावित मार्च पर पुनर्विचार करने को कहा और उन्हें दिल्ली पुलिस से अनुमति मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई पर विचार करने को कहा. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें पंजाब के किसानों से दिल्ली मार्च करने का कोई अनुरोध नहीं मिला है. वहीं, जींद और अंबाला प्रशासन ने जिले में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 भी लगा दी है. अंबाला प्रशासन ने शंभू सीमा के पास विरोध स्थल पर नोटिस जारी किए हैं.
किसान नेता पंधेर की SP से मुलाकात
सोमवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अंबाला के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और पुलिस को 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर अपने पैदल मार्च के बारे में जानकारी दी. पंधेर ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि मार्च शांतिपूर्ण होगा और मार्ग पर यातायात अवरुद्ध नहीं किया जाएगा. एमएसपी की कानूनी गारंटी के अलावा किसान कर्ज माफी, किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन और बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की मांग कर रहे हैं. साल 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 की बहाली और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.
Tags: Delhi news, Delhi police, Kisan AndolanFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 20:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed